![]() |
| भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव बने बेटी के पिता |
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव अब बेटी के पिता बन गए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा है कि स्वागत है छोटी सी परी का। बहुत रोमांचित हूं कि तुम यहां हो। भारतीय टीम प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चोट खाए उमेश यादव के स्थान पर टी नटराजन की जगह शार्दुल ठाकुर को उतार सकता है।
सूत्रों के अनुसार मांसपेशी की चोट की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हुए उमेश चौथा टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे। रिहैबिलिटेशन के लिये घर लौट गए हैं। जनवरी से तीसरा टेस्ट सात सिडनी में खेला जायेगा। शार्दुल मुंबई के लिये लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते आएं हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली भी पिता बनने वाले हैं। इसी वजह से उन्होंने पैटरनिटी लीव लेने का फैसला किया है। रहाणे अब भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। कार्यवाहक कप्तान रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में शानदार 112 रन की पारी खेली थी। रहाणे को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।
उधर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लखनऊ के छह खिलाड़ियों को खेल पदक मिला है।उम्मे फासरवा ने 12-14 आयुवर्ग में कांस्य, हरीश कुमार 18-21 आयुवर्ग ने रजत, शुभम कुमार ने 25-30 आयुवर्ग कांस्य, मालविका बाजपेयी ने 21-30 आयुवर्ग में रजत, संदीप पाल ने 30-35 आयुवर्ग में रजत, मोनिका बाजपेयी ने 30 से अधिक आयुवर्ग में एक कांस्य पदक जीता है। उप्र के योग एसोसिएशन के चेयरमैन सुधीर हलवासिया ने सभी पदक विजेताओं को सम्मानित किया।
अवध कोल्टृस कैप क्लब को चार विकेट से हराते हुए एपी स्पोटर्स क्रिकेट सीरीज में पूरे अंक प्राप्त किए हैं। कैंप के 131 रन के लक्ष्य को अवध कोल्टस ने छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। चैक स्टेडियम में कैप क्लब की टीम 30.5 ओवर में 130 रन बनाकर आउट हो गई। अद्वितीय ने 38 ओर रवि ने 30 रन का योगदान दिया। कुनाल और क्षितिज ने 3-3 विकेट लिए। अवध कोल्टस ने 27वें ओवर में छह विकेट गवांकर जीत दर्ज की।
उधर द्रोण अकादमी ने लखनऊ क्रिकेटर्स पर दो विकेट से जीत दर्ज कर सी डिवीजन क्रिकेट लीग के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। लखनऊ क्रिकेटर्स के 202 रन को द्रोण अकादमी ने 33.4 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। डाॅ अखिलेश दास स्टेडियम में लखनऊ क्रिकेटर्स ने 35 ओवर मेें सात विकेट खोकर 201 रन बनाए। प्रदीप कुमार ने 64 और गौरव सक्सेना ने 57 रन बनाए।मो शोएब ने तीन और अनु कुमार ने दो विकेट झटके। द्रोण अकादमी ने 33.4 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link