2020 से 2021 रहेगा नया साल, अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी की मिलेगी सौगात


मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देशानुसार नए साल में अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के सभी अधूरे कार्य पूर्ण हो जाएंगे।  200 करोड़ रुपए की लागत से यूनिवर्सिटी में 20 एकड़ भूमि पर एकेडमिक ब्‍लॉक का निर्माण होगा। अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के चक गंजरिया में 50 एकड़ भूमि पर तैयार की जा रही है। जिसका निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।  कुलपति डॉ एके सिंह के अनुसार परिसर में 2,500 लोगों को बैठने के लिए एक भव्‍य ऑडिटोरियम बनेगा। 

परिसर में कुलपति, डॉक्‍टर और दूसरे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवासों का निर्माण भी होगा।  निर्माण कार्यों की जिम्‍मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी से अब तक यूपी के 11 मेडिकल कॉलेजों को इस साल सहमति पत्र दिए जा चुकें हैं. इन मेडिकल कॉलेजों में नौ सरकारी और दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं. प्रदेश के 30 नर्सिंग और पैरामैडिकल कॉलेजों से भी आवेदन आ चुकें हैं। 





Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने