पीएम.केयर्स फंड की पारदर्शिता पर सौ पूर्व नौकरशाहों ने उठाए सवाल, मोदी को लिखा खुला पत्र


लखनऊः यदि सबकुछ ठीक-ठाक है तो प्रधानमंत्री को खुले मन से इन आशंकाओं को दूर करने का भरपूर प्रयास करने को समय निकालना चाहिए। कभी राफेल को लेकर तो कभी तीन नए कृषि कानूनों को लेकर और यहां तक एनआरसी आदि पर सवाल उठते रहे हैं। सिर्फ मन की बात करने से लोगोें की आशंकाओं पर विराम लगने वाला नहीं है। 

पीएम.केयर्स फंड की पारदर्शिता पर सौ पूर्व नौकरशाहों ने सवाल उठाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा। उन्होंने कहा है कि संदेह को दूर करने के लिए यह जरूरी है कि पीएम.केयर्स फंड के आय-व्यय का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को एक खुला पत्र लिखा। उन्होंने कहा है कि किसी भी संदेह को दूर करने तथा जन शुचिता और जवाबदेही के मानकों पर खरे उतरने के लिए जरूरी है कि पीएम.केयर्स फंड के आय-व्यय का ब्योरा उपलब्ध कराया जाए।


उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों को आपातकालीन स्थितियों में मदद पहुंचाने के मकसद से बनाए गए पीएम.केयर्स फंड को लेकर हो रही चर्चाओं को हम देख रहे हैं, लेकिन इसके मकसद तथा कामकाज को लेकर कई सवाल अनुत्तरित हैं। इसलिए अब यह जरूरी हो गया है कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को अक्षुण्ण रखने के लिए उनसे जुड़े सारे कामकाज में पूर्ण पारदर्शिता हो। पत्र पर दस्तखत करने वालों में कई पूर्व आइएएसए आइपीएस अधिकारी व राजनयिक हैं। (इनपुट  प्रेट्र)

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने