कोरोना वैक्सीन तैयारियों को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि नहीं लगवाएंगे भाजपा का सियासी टीका। इससे सियासत गरमा गई है। सरकार व भाजपा तक ने सपा मुखिया को निशाने पर लिया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि यह डाक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान है। पूर्व सीएम टवीट कर कहा कि हमें वैज्ञानिकों पर भरोसा है लेकिन भाजपा के अवैज्ञानिक सोंच पर नहीं। हम भाजपा का सियासी टीका नहीं लगवायेंगे। सरकार कोरोना को तभी मानती है जब विपक्ष का कोई कार्यक्रम हो। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह टीका मोमबत्ती और दिया जलाने व घंटा बजाने जैसा है। हम लोग भी टीका नहीं लगवायेंगे। सपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि पहले भाजपा के सभी नेता मंत्री और उनके परिवार के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के साथ ही भाजपा के समर्थकों कोरोना वैक्सीन टीका लगाया जाए। उसके बाद हम लोग टीका लगवाएंगे।
कैट में मेधावियों ने किया झंडा ऊंचा: चुनिंदा प्रबंधन संस्थानों में दाखिले के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर ने शनिवार को 29 नवंबर को हुए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) का परिणाम घोषित कर दिया है। कोरोना के कारण इस साल परीक्षा की अवधि 3 घंटे से घटाकर 2 घंटे कर दी गई थी। देश के 9 छात्रों को 100 परसेंटाइल आई। ऑनलाइन होंगे इंटरव्यू। इसमें एक भी छात्रा शामिल नहीं है। कैट कमेटी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों में सात इंजीनियरिंग एक मैथ और एक अन्य मैनेजमेंट बैकग्राउंड का है।
सक्षम कटियार ने मैथ में हासिल किए 100 परसेंटाइल, पीयूष त्रिवेदी 99.98, शिवेंद्र माथुर 99.79, आयुष शर्मा 99.83, तन्मय जैन 99.68, आदित्य सॉन्ग थालिया 99.58, प्रणव निगम 99.47,, संकेत गग्गर 99.44, बालकृष्ण 99.38, सोमेश बाजपेई 99.34, हरीश देशराज 99.42, शेखर महेंद्र 99.25, ऋषभ भाटिया 99.15।
किसानों ने सरकार को दी चेतावनी कहा कि मांगे नहीं मानी गई तो गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड की जाएगी: 3 नए कृषि कानूनों को लेकर किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। दूसरी ओर सरकार भी संशोधन तो करना चाहती है, लेकिन तीनों कानून रद्द करने के मूड में कतई नहीं है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी के लिए 38 दिन से दिल्ली की सीमा पर बैठे किसानों ने आंदोलन तेज करने का अल्टीमेटम दिया है। शनिवार को किसान नेताओं ने कहा कि अगर अगली वार्ता में सरकार हमारी मांगे नहीं मानी तो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर हम ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। 4 जनवरी को प्रस्तावित वार्ता से पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि बैठक में बात न बनी तो 6 जनवरी को कुंडली मानेसर पलवल केएमपी एक्सप्रेसवे पर रिहर्सल मार्च निकालेंगे और शाहजहांपुर से किसान दिल्ली कूच करेंगे। 6 जनवरी से 26 जनवरी तक देशव्यापी अभियान चलाकर कानूनों की हकीकत लोगों को बताएंगे। किसान नेता गुरनाम सिंह चन्नी ने कहा कि अब तक प्रदर्शन के दौरान लगभग 50 किसान शहीद हुए हैं। वहीं स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार 50% मांगे मानने का दावा झूठा है। हमें अब तक लिखित में कुछ नहीं मिला है।
उधर उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में किसान आंदोलन में शामिल बिलासपुर के पर्सिया पुरा निवासी बाबा कश्मीर सिंह 75 ने आत्महत्या कर ली। उनका शव शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर पर एक शौचालय में मिला उनके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। खेती के साथ उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे की सेवा करने वाले श्री सिंह ने इसमें लिखा है कि कृषि कानून से आहत होकर वह जान दे रहे हैं। साथ भटिंडा टिकरी बॉर्डर पर धरने में शामिल होने शनिवार को पहुंचे जश्नप्रीत सिंह (18) की मौत हो गई। भटिंडा के जश्नप्रीत की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी वह मां-बाप का इकलता था।
उधर धान खरीद में लापरवाही और अनियमितता पर प्रदेश सरकार ने राज्य खाद्य आवश्यक वस्तु निगम लिमिटेड के 8 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। दो जिला प्रभारियों और पत्र वाहक को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही 3 सेल्समैन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। यूपी राज्य खाद्य में आवश्यक वस्तु निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के प्रबंधक/मंडल प्रभारी प्रदीप कुमार सागर विद्यानंद पाठक को सेवा में लापरवाही पर बर्खास्त कर दिया गया है।
सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ने से भर्ती कोलकाता बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (48) को शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से एक निजी अस्पताल में उनकी एनजीओ प्लास्टी की गई है। उनकी हालत स्थिर है।
आरक्षी भर्ती में चयनित 35000 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग फंसी: उत्तर प्रदेश के यूपी पुलिस में आरक्षी भर्ती परीक्षा में लॉकडाउन से पहले चयनित हजारों अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए लंबे समय का इंतजार करना होगा। इसकी वजह प्रशिक्षण केंद्र में जगह न होना बताई गई है। मौजूदा प्रशिक्षण केंद्र पर 14,000 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण चल रहा है। कोरोना के चलते प्रशिक्षण प्रक्रिया बाधित हुई। परिणाम अक्टूबर 2020 में प्रशिक्षण के लिए भेजा जा सका ऐसे में इन अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ही अन्य अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए नहीं भेजा जा सकेगा। इसलिए चयनित कुल 49,568 अभ्यर्थियों में से 35,568 अभी भी प्रशिक्षण पाने का इंतजार कर रहे हैं।
आवेदन लेकर इंजीनियरों की भर्ती करना भूल गया आयोग: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) इंजीनियरों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन लेकर भर्ती करना भूल गया आयोग ने सपा शासन में वर्ष 2016 में जूनियर इंजीनियर के 489 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे वहीं भाजपा सरकार वर्ष 2018 में 1477 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए। आयोग दोनों ही भर्तियों के लिए आवेदन लेकर बैठ गया और लिखित परीक्षा व आगे की भर्ती कार्रवाई नहीं कराई।
शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अनशन पर, एक युवती हुई बेहोश: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों ने शनिवार को निशातगंज में एससीईआरटी के पास जीआईसी के खेल मैदान में अनशन शुरू कर दिया। इस बीच बस्ती की क्षमा शुक्ला बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आवेदन में हुई गलतियों से सुधार का अवसर देने और नियक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर यह अभ्यर्थी 7 नवंबर से एससीआईआरटी पर प्रदर्शन कर रहे हैं।





एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link