किसान आंदोलन का 22वां दिन, चाहे ठंड पड़े या बारिश, काले कानूनों को रद कराकर मानेंगे : नरेश टिकैत


तीन नए कृषि के विरोध में किसान आंदोलन का 22वां दिन है। इस भयंकर हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। उनका हौसला डिगता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। किसानों ने कहा कि चाहे ठंड पड़े या बारिश जब तक तीनों कृषि संबंधित काले कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक हम टस से मस नहीं होंगे।


 

किसानों का आक्रोशत इतना बढ़ गया है कि किसानों के समर्थन में संत बाबा राम सिंह ने खुदकुशी कर ली। इसके बाद किसान कह रहे हैं कि अब तो वह बिना अपनी मांगें मनवाए वापस नहीं जाएंगे। उधर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार की सुनवाई के बाद आज फिर किसान आंदोलन से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई होगी। 


कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए बिहार के सिवान जिले से साइकिल पर 1100 किलोमीटर का सफर तय कर सत्य देव मांझी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सरकार तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करे। जब तक सरकार किसानों की मांगे नहीं मानती तब तक हम यहीं रहेंगे


 

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्र लिखकर किसानों के सामने अपनी भावनाएं प्रकट की हैं। एक विनम्र संवाद करने का प्रयास किया है।  अन्नदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसे जरूर पढ़ें। देशवासियों से भी आग्रह है कि वे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। 


कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा कहा कि किसानों का आंदोलन नाजुक दौर से गुजर रहा है। मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करना चाहता हूँ कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और किसानों की मांगों को मानते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस करें। 


 

राष्ट्रीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय समन्वयक के वी बीजू ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में मामले अपनीं समिति में हमने निर्णय लिया है कि हम सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, दुष्यंत दवे, एचएस फूलका और कॉलिन गोंसाल्वेस से परामर्श करेंगे। 


बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली विधानसभा में कृषि कानूनों की प्रति फाड़ने पर बोलीं कि दिल्ली के राजपत्र में 23 नवंबर को केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को अधिसूचित किया गया था। अब वे सूचित करने के बाद दिल्ली विधानसभा में उसी अधिनियम की प्रतियां फाड़ रहे हैं। यह अवसरवादी राजनीति है।  

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने