![]() |
| बिजली उपभोक्ता मुन्नीलाल यादव के बेटे विजय यादव से मारपीट करते बिजली विभाग के कर्मचारी |
महिलाबाद के रेहमान खेड़ा उपकेंद्र के अंतर्गत शिवदासपुर गांव में मुन्नी लाल यादव पुत्र रामदयाल यादव के नलकूप पर शाम लगभग 4 बजे बिजली विभाग के कर्मचारी लगभग आठ दिन पहले कनेक्शन काट गये थे। जिसकी उपभोक्ता को रसीद भी नहीं दी है। मंगलवार को फिर पांच-छह कर्मचारी मीटर लगाने के लिए पहुंचते ही कहा कि इतना पुराना कनेक्शन है आज तक मीटर क्यों नहीं लगवया। अब तो बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होगा। मुकदमे से बचना है तो एक लाख रुपये देना होगा।
उपभोक्ता मुन्नी लाल यादव के बेटे ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई। इसी को लेकर कहासुनी हुई और बिजली विभाग के पांच-छह कर्मचारी मुन्नीलाल के बेटे विजय यादव हमला बोल दिया। यह पूरी तरह से प्रायोजित था, इसीलिए एक कर्मचारी ने इसकी वीडियों बना लिया। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि बिजली का कनेक्शन लीगल है और हर महीने बिल भी जमा होता। इसके साथ उपभोक्ता ने कई बार विभाग में शिकायत की कि हमको बिल ज्यादा देना पड़ता है। हमारे यहां मीटर लगा दो जिससे हम जितनी बिजली खर्च करेंगे उतना ही हमको पैसा देना पड़ेगा। लेकिन बिजली विभाग की खाऊ-कमाऊ नीति के चलते इतने लंबे समय तक मीटर नहीं लगाया गया।
इसके बाद भी बिजली विभाग के कारनामें कम नहीं हुए। सहायक अभियंता सुनील कुमार गौतम ने सुनियोजित ढंग से महिलाबाद थाने में तहरीर देकर मांग की है कि सरकारी काम में बाधा डालने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने विजय यादव के वृद्व पिता को ठंड के मौसम में रात को ही चोर की तरह उठा लगे गये। अब पुलिस पीड़ित पक्ष से कह रही है कि विजय को लेकर आओ।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link