किसानों के शांतिपूर्ण भारत बंद का जोरदार समर्थन



उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों द्वारा किय गये भारत बंद आवाहन को लगभग पूरे देश असर रहा। कहीं रेल रोकी गई तो कहीं किसानों के समर्थन स्वेच्छा से जागरूक दुकानदानों ने अपनी दुकाने बंद रखी।बंद का समर्थन कर रहे लोगों से और पुलिस से भी नोकझोक का सामना करना पड़ा। किसानों के समर्थन विपक्ष लगभग पूरी तरह से खड़ा दिखा। टेड यूनियनों के साथ ही कई मजदूर किसान संगठनों ने भी किसानों के शांतिपूर्ण भारबं बंद का समर्थन किया। सपा के पूर्व विधायक उदयराज यादव, पूर्व मंत्री सुधीर रावत व किसान संगठनों के पदाधिकारियों को नजरबंद कर दिया गया। बीघापुर में बंद का समर्थन कर सड़क पर उतरे सपा नेता को हिरासत में ले लिया गया।अपना दल ने कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन किया।


उन्नाव जिले जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और एसपी आनंद कुलकर्णी ने बड़ा चौराहा का निरीक्षण किया। सीओ सिटी, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट ने भी शहर का जायजा लिया।  कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। इसको लेकर पुलिस से झड़प हुई। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस से कोतवाली में बैठा लिया। वहीं, कृषि बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (सावित्री अराजनैतिक) के जिला उपाध्यक्ष दीपू यादव एसडीएम स्टेनो को ज्ञापन दिया। बीघापुर में बंद के समर्थन में निकले सपा नेता अंकित परिहार को लाल कुआं पुलिस चौकी पर 12 कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर थाने में बैठा लिया। बांगरमऊ के लहरापुर में भाकियू के अध्यक्ष रामसनेही यादव के नेतृत्व में किसानों ने बंद का समर्थन के साथ ही प्रदर्शन किया।  बीघापुर के लालता प्रसाद खेड़ा में भाकियू के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने एसडीएम बीघापुर दया शंकर पाठक को पीएम को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। फतेहपुर चौरासी  के मजरा उरैहन खेड़ा गांव जमरुद्दीनपुर में भाकियू के अध्यक्ष रामकरण सिंह के नेतृत्व में किसानों ने बंद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। 


 उन्नाव जिले के सफीपुर में भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष रामसजीवन कुशवाहा को सोमवार देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया था। मंगलवार को वह थाने में बैठाए गए। बीघापुर बेहटा भवानी निवासी योगेश पाण्डेय मंडल अध्यक्ष व इंदामऊ निवासी राजेश सिंह तहसील अध्यक्ष  को उनके घर पर पुलिस ने नजरबंद कर दिया। पुरवा में पूर्व विधायक उदयराज यादव को उनके निवास कूटीखेड़ा में निगरानी में रखा गया। अचलगंज में दौलतपुर निवासी भाकियू के जिला सचिव बिदा प्रसाद के घर पर रात से ही पुलिस का पहरा लगा रहा।


 

आगरा एक्सप्रेस.वे पर किसानों के समर्थन में भारत बंद का असर पूरी तरह से दिखाई दिया। बंदी के चलते एक आध वाहन चलते दिखाई दिए, मटरिया बार्डर पर टोल प्लाजा पर सन्नाटा बना रहा। एक्सप्रेस वे सुरक्षा अधिकारी आरके चंदेल के अनुसार टोल पर मंगलवार को सन्नाटा रहा। रेलवे मंगलवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास मिश्र व जीआरपी एसओ एके पांडेय ने फोर्स के साथ उन्नाव जंक्शन सहित गंगापुल बायां किनारा स्टेशन, जैतीपुर स्टेशन और सोनिक में निरीक्षण किया। रोडवेज बस स्टेशन पर भी पुलिस ने सघन चेकिग की। गंगापुल बायां किनारा स्टेशन पर आरपीएफ दारोगा डीके शर्मा ने स्टाफ के साथ चेकिग अभियान चलाया।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने