लखनऊ: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और 18 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि तेजस्वी ने कोरोनाकाल में बिना इजाजत के पटना के गांधी मैदान में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा कर कृषि कानूनों को लेकर विरोध में प्रदर्शन किया। एफआईआर में उनके साथ 18 और लोगों का नाम है। साथ ही 500 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज है। प्रशासन का कहना है कि सभी के खिलाफ धारा 188ए 145ए 269 और 279 तथा महामारी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उधर मुकदमा होने के बाद नीतीश सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि दम हो तो गिरपतार कराएं। नहीं तो किसानों के समर्थन में हम स्वयं गिरपतारी दूंगा।
भारतीय लोकतंत्र को अंदर से खोखला किया जा चुका है! भ्रष्ट अफसर अपनी आत्मा बेचकर आम जनता का खून चूसने और सत्ता की गुलामी करने निकल चुके हैं!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 6, 2020
किसानों की आवाज़ उठाने पर @yadavtejashwi व अन्य नेताओं पर केस दर्ज पर सत्तारूढ़ नेताओं के लिए तो अलग कानून, अलग मापदंड ही होगा ना?? pic.twitter.com/TVYhiqdVLu
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि. दम है तो गिरफ़्तार करोए नहीं तो इंतजार के बाद स्वयं गिरफ्तारी दूँगा। ट्वीट किया कि. डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर मुकदमा दर्ज किया है।
उधर दिलजीत दोसांझ शनिवार को किसानों का समर्थन करने सिंघु बॉर्डर पहुंचे। अब दिलजीत ने किसानों को सर्दी से बचाने के लिए एक करोड़ रुपए दान दिए हैं। इन पैसों से किसानों को गर्म कपड़े और कम्बल दिलवाएंगे। पंजाबी सिंगर सिंघा ने इसका खुलासा किया है। सिंघा ने वीडियो में दिलजीत के 1 करोड़ दान का खुलासा करते हुए उन्हें शुक्रिया भी किया है। दिलजीत ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों से कहा, हमारी सिर्फ एक ही विनती है कि प्लीज हमारे किसानों की डिमांड परी कर ली जाए। सब यहां शांति से बैठे हैं और पूरा देश किसानों के साथ है।
डीएसजीएमसी अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा का आरोप है कि कंगना रनौत ने किसानों, प्रदर्शनकारियों और कार्यकर्ताओं को बदनाम करने के लिए ट्वीट, रिट्वीट किए हैं, जबकि किसान आंदोलन के तहत किसान शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं। सिरसा ने यह भी कहा कि यदि कंगना एक हफ्ते में माफी मांगने में नाकाम रहीं तो फिर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी बिना किसी अन्य नोटिस दिए कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link