भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि 26 नवंबर को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर लखनऊ के इको गार्डन में किसान महापंचायत का ऐलान किया गया है, जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है! बता दें कि 26 नवंबर को ही दिल्ली बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन की शुरुआत की गई थी जो लगभग 13 माह चली महापंचायत के दौरान लगभग 750 किसान शहीद हो गए और सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा करने का वादा किया गया था उसको पूरा नहीं किया!
किसानों की समस्याओं में जीएम सरसों, दूध उत्पादन नीति, गन्ना बकाया भुगतान, बिजली, पानी और एमएसपी पर गारंटी जैसे मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन 26 नवंबर को लखनऊ के इको गार्डन में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को दोहराएंग और वादाखिलाफी कर कुंभकरण की नींद में सोई हुई सरकार को जगायेंगे! भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो राजभवन , मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय पर धरना दिया जाएगा! इसकी तैयारी अभी से कर ली गई है! उधर कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को लखनऊ में प्रस्तावित किसान महापंचायत से पहले आयोजकों और किसान संगठनों से बात करेंगे! सरकार का प्रयास होगा कि किसानों को महापंचायत का आयोजन नहीं करना पड़े! बातचीत के माध्यम से उनकी मांगों और समस्याओं का समाधान हो सके इसके लिए प्रयास किया जाएगा!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link