उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मचा घमासान

 


उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा! मैनपुरी  लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर सपा और बीजेपी के बीच मुकाबला है! खतौली विधानसभा सीट पर आरएलडी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है! मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि से सपा के टिकट पर डिंपल यादव चुनाव लड़ रही है, जिन्हें जिताने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैनपुरी में गांव-गांव और घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं! 


रामपुर विधानसभा और खतौली सीट पर अभी चक अखिलेश यादव प्रचार करने नहीं पहुंचे हैं! सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा कि मैनपुरी जो छोटे कस्बे की तरह दिखाई देता था लेकिन समाजवादी पार्टी और नेताजी ने इसे शहर बना दिया।



उधर रामपुर चुनाव से पहले प्रचार में जुटे सपा नेता आजम खान योगी सरकार पर जमकर बरसे! आजम खान ने लोगों से कहा कि इस्लाम में खुदकुशी हराम है, इसलिए वे जिंदा हैं! अब सिर्फ एक जुल्म बाकी रह गया है...वह मुझे हिंदुस्तान से बाहर निकालना चाहते हैं! वह मुझे मार सकते नहीं, क्योंकि वह मुझे एड़ियां रगड़-रगड़कर मारना चाहते हैं! 27 माह की तन्हा कोठरी की कैद क्यों दी! सरकार  मेरी जान की दुश्मन क्यों हुई, मुझे जेल में क्यों जहर दिया गया! 

सपा नेता ने आगे कहा- बेगुनाह हू मशीन नहीं चुराई है! फर्नीचर नहीं चुराया है! मैं कोलकाता से ट्रक भरकर फर्नीचर पुराने कबाड लाता था! उनकी मरम्मत कराता था और तुम्हारी उस यूनिवर्सिटी में उसे सजाता था! पुलिस उन्हें उठाकर ले गई! हमें डाकू और चोर बना दिया! 

आजम खान ने कहा- पुलिस ने डंडा मारा था जमीन पर, इसलिए भाग खड़े हुए थे! आसिम राजा पठान नहीं है, इसलिए इंसान तो है तुमने एक इंसान को जलील किया है! मेरा दिल फट जाएगा अगर तुमने बेवफाई की और जान लो भेड़िया तुम्हारे दरवाजे पर खड़ा है! अगर वे तुम्हारे घर के अंदर दाखिल हो गया अपनी इज्जत की हिफाजत नहीं कर सकोगे! 


उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मचा घमासान







Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने