पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमले में उनके दोनों पैरों में लगी गोलियां


पाकिस्तान  के गुजरांवाला के अल्‍ला हू चौक पर  आजादी मार्च के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमले में उनके दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं! इमरान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया है! यह अस्पताल इमरान खान ने ही अपनी मां के नाम पर बनवाया था! इमरान खान ने कहा, ''अल्‍लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है.''

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी में इमरान के अलावा फैसल जावेद, अहमद छट्टा और चौधरी यूसुफ जख्मी हुए हैं. पंजाब पुलिस के मुताबिक, एक शख्स की मौत हो गई है और सात लोग घायल हुए हैं! वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कम से कम 16 लोग जख्मी हुए हैं! 

बताया जा रहा है कि दो हमलावरों ने गोलीबारी को अंजाम दिया, जिसमें से एक के मारे जाने की खबर है! एक हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है! यह भी संदेह जताया जा रहा है कि पुलिस ने गोली चलवाई. इमरान खान की पार्टी ने शुक्रवार (4 नवंबर) को वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है! 

इमरान खान पर हुए हमले को लेकर इस्लामाबाद पुलिस ने अपने बयान में कहा, ''इस्लामाबाद में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और रेड जोन समेत शहर में यातायात खुला है! सभी प्रकार के हथियारों को ले जाना और प्रदर्शित करना प्रतिबंधित है.''

इस्लामाबाद कैपिटल पुलिस ने जिलेभर में प्रवेश और निकास मार्गों पर सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है! डीआईजी डॉक्टर अकबर नासिर खान ने सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट का आदेश जारी किया है. सभी अधिकारियों को सेल्फ-गार्ड के साथ रहने का आदेश दिया गया है. लोगों से कहा गया है कि वे अपने आस-पास नजर रखें. उनसे कहा गया है कि अगर कुछ संदिग्ध नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें! 

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, देश की खुफिया एजेंसी ने शहबाज शरीफ सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें देश के हालात बिगड़ने की आशंका जताई गई है! रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान के समर्थक सेना और सरकारी इमारतों को निशाना बना सकते हैं! 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है! शरीफ ने  घटना को लेकर रिपोर्ट तलब की है! उन्होंने पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह से कहा है कि पंजाब के आईजी पुलिस और मुख्य सचिव से तत्काल रिपोर्ट भेजने के लिए कहा! 

भारत सरकार ने भी इमराम पर हुए हमले लेकर प्रतिक्रिया दी है! विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ''यह अभी हुई घटना है. हम घटनाक्रम पर बरीकी से नजर बनाए हुए है और इसकी मॉनिटरिंग जारी रखेंगे. अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि घटनाक्रम बदल रहा है.''

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने