पीएम मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 'झूठों का सरदार' बताया


गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को घेरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने उन्हें 'झूठों का सरदार' बताया! कहा कि मोदी जी एक के बाद एक झूठ बोलते जा रहे हैं! खड़गे ने ये भी कहा कि मोदी और अमित शाह अक्सर पूछते हैं कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया! उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, "अगर हम 70 सालों में कुछ न करते तो आप लोकतंत्र न पाते."

दलित जाति से आने वाले खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "आपके जैसा आदमी जो हमेशा कहता है कि मैं ग़रीब हूं! हम भी ग़रीब हैं! हम तो ग़रीब से भी ग़रीब हैं! हम तो अछूतों में से आते हैं! कम से कम आपकी चाय तो कोई पीता है! मेरी चाय भी नहीं पीता कोई."

अगर ऐसी बात करके आप हमदर्दी पाने की कोशिश करेंगे, तो लोग अब होशियार हो गए है! उतने बेवक़ूफ़ नहीं हैं! एक बार अगर झूठ बोलेंगे, लोग सुन लेंगे! दो बार भी बोलेंगे तो भी सुन लेंगे. लेकिन बार -बार  झूठ पर झूठ.. ये झूठों के सरदार हैं और ऊपर से बोलते हैं कि ये कांग्रेस वालों ने देश को लूटा! 


Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के 82वें दिन राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के इंदौर के बड़ा गणपति चौराहा से पदयात्रा की।राहुल ने कहा कि जो काम चीन के सेना नहीं कर सकती, वो काम जीएसटी और नोटबंदी ने किया। इन नीतियों का लक्ष्य छोटे व्यापारियों को खत्म करना था। इस वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ी।


योगेंद्र यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने इस देश का मिजाज बदलना शुरू कर दिया है. इससे बीजेपी घबरा गई है! 


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा झारखंड नहीं आ रही हैं। ऐसे में झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री-विधायक इंदौर में इस यात्रा में शामिल होंगे। वहीं राज्य में भी पार्टी नेताओं-कार्यकर्त्ताओं की ओर से हर जिले में 10 से 15 किलोमीटर तक की यात्रा की जा रही हैं।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने