कोई टाइटल नहीं


चीन ने अपना एक रिसर्च पोत (research vessel) हिंद महासागर क्षेत्र में भेज दिया है! चीन की इस हरकत के बाद भारतीय नौसेना अलर्ट हो गई है! 

दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब है! राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रदूषण की चादर में लिपटी है! दूर तक फैला धुंए और धुंध का गुबार टेंशन दे रहा है, जहां सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है! 

आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का आज सुबह निधन हो गया! हिमाचल प्रदेश के किन्नौर निवासी नेगी 106 साल के थे

चीन सरहद पर भारत को दादागिरी दिखाने के लिए तरह-तरह की चालबाजियां करता रहा है! अब समंदर में भी भारत को आंखें दिखाने की कोशिशें कर रहा है! चीन ने अपना एक रिसर्च पोत (research vessel) हिंद महासागर क्षेत्र में भेज दिया है! चीन की इस नापाक हरकत के बाद भारतीय नौसेना अलर्ट हो गई है! नेवी ने चीन के उस पोत पर कड़ी नजर बना रखी है! अभी यह कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन इस पोत का मकसद इंडियन नेवी की एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना भी हो सकता है! 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रदूषण की चादर में लिपटी है!  दूर तक फैला धुंए और धुंध का गुबार टेंशन दे रहा है, जहां सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है! दिल्ली सरकार ने बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए 8 नवंबर तक प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी बेशक कर दी है, लेकिन देश की राजधानी प्रदूषण के आगे बेबस है! दिल्ली में आधे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है, वहीं जल्द ही ऑड-ईवन का आदेश भी आ सकता है! 


आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का आज सुबह निधन हो गया!  हिमाचल प्रदेश के किन्नौर निवासी नेगी 106 साल के थे! उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 2 नवंबर को अपना पोस्टल बैलेट डाला था! डीसी किन्नौर आबिद हुसैन का कहना है कि जिला प्रशासन सबसे बुजुर्ग मतदाता के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर रहा है! उन्हें सम्मानपूर्वक विदा करने की पूरी व्यवस्था की जा रही है! 

मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर से महंगाई का दोहरा झटका लगा है! दरअसल, सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है! नई कीमतें रात 12 बजे से लागू कर दी गईं हैं! महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd) ने सीएनजी की कीमत में 3.5 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि पीएनजी के दाम में 1.5 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की है! 

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बाद अब मुजफ्फर नगर की खतौली विधानसभा सीट से BJP विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है! यह दावा राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी ने किया है! उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आखिरकार कोर्ट के आदेश का संज्ञान लेकर भाजपा के विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द की गई है! उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष को मेरे पत्र के बाद कुछ लोग कह रहे थे की मुझे जन प्रतिनिधित्व कानून की पूरी जानकारी नहीं है! सदन की गरिमा के लिए ये कदम अनिवार्य था.'! 







Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने