भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन की सीमा में मंगलवार सुबह पहुंची थी, बुधवार को यात्रा का 83 वा दिन है

 


भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन की सीमा में मंगलवार सुबह पहुंची थी।यहाँ राहुल गाधीं ने महाकाल के दर्शन कर बड़ी आमसभा को संबोधित किया। यात्रा ने मध्य प्रदेश में प्रवेश से पहले भी दो दिन का विश्राम महाराष्ट्र की सीमा में लिया था। तब भी राहुल गांधी ने 21 नवंबर को सूरत और राजकोट में जाकर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था। 



बुरहानपुर से उज्जैन तक भारत जोड़ो यात्रा ने 240 किलोमीटर की दूरी सात दिन में तय की। पहले यात्रा इंदौर में एक दिन का विश्राम लेने वाली थी, लेकिन शेड्यूल में बदलाव करते हुए यात्रा एक दिन पहले 30 नवंबर को उज्जैन पहुंची। यहाँ एक दिन विश्राम के बाद एक दिसंबर से यात्रा फिर शुरू होगी। बता दें कि बुधवार को यात्रा का 83 वां दिन है। यात्रा अब तक 36 जिलों में जा चुकी है। यात्रा श्रीनगर में खत्म होगी और अभी 1209 किलोमीटर की दूरी और तय करना है।

उधर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर बसे ज्योतिर्लिंग, भगवान महाकालेश्वर की आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जय महाकाल। हिंदुस्तान हमेशा से तपस्वियों का देश रहा है। आज प्रधानमंत्री करोड़ों हिंदुस्तानियों की तपस्या का अपमान कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में कहा कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लाखों SC-ST-OBC-अल्पसंख्यक बच्चों की प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना ख़त्म करना ग़रीब व शिक्षा पर भाजपाईयों का कुठाराघात, देश इसे कभी मंज़ूर नहीं करेगा

कांग्रेसी नेता कन्हैया कुमार ने ट्वीट ने लिखा कि कल रात सोमनाथ की महान भूमि पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में जन-सभा को सम्बोधित करने का अवसर मिला। गुजरात के लोग बदलाव के लिए उत्सुक हैं, ताकि महंगाई, बेरोज़गारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी की समस्याओं का समाधान हो सके।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने