पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, अमेरिकी राष्ट्रपति, जो बाईडेन ने की इमरजेंसी मीटिंग

 

रूस- यूक्रेन जंग के बीच एक मिसाइल पोलैंड के पूर्वी इलाके में गिरी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पोलैंड ने  कहा कि जो मिसाइल गिरी है वो रूस निर्मित है। 

 उधर बाली में जी-20 सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जी-7 के नेताओं के साथ इमरजेंसी मीटिंग की है। इस सिलसिले में नाटो देश के राजदूत मिलेंग। पोलैंड ने नाटो के अनुच्छेद 4 के तहत मिलने का अनुरोध किया है। इस अनुच्छेद के तहत सदस्य देश सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक कर सकते हैं।

पोलैंड की मीडिया के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के कीव, खारकीव और ओडेसा में मिसाइल दागी थीं। लेकिन कुछ मिसाइलें पोलैंड में भी जाकर गिरीं। यह हमला उस वक्त हुआ जब यूक्रेन के लवीव पर बैराज मिसाइल के जरिए हमला किया गया था। इस हमले के बाद पोलैंड के पीएम ने आपात बैठक की और कहा कि सुरक्षाबलों की कुछ यूनिट्स को तैनात किया गया है खासतौर पर हम हवाई निगरानी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने