आइएएनएस के अनुसार, सिडनी के टारोन्गा चिड़ियाघर में, बुधवार को शेर और 4 सावक अपने बाड़े से भाग निकले! अधिकारियों ने शहर में इमरजेंसी लॉकडाउन लगा दिया है! डर है कि शेर कहीं किसी पर हमला ना कर दे! इसको देखते हुए अफरा-तफरी मची हुई थी! थोड़ी देर बाद पांचो शेरों को वापस चिड़ियाघर में भेज दिया गया है!
9 न्यूज़ने चिड़ियाघर के कार्यकारी निदेशक साइमन डफी के हवाले से कहा गया कि 1 शावक को पकड़ने के लिए उसे बेहोश करना पड़ा! वही शेष चार शावकों को बिना किसी समस्या के बाडे में वापस लाया गया! डफी ने कहा कि शेर कैसे भागे इसके लिए चल रही है!
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link