टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमेन विक्रम किर्लोस्कर का 64 साल की उम्र में निधन हो गया है. टोयोटा इंडिया ने मंलगवार को इसकी पुष्टि की! समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है! हालांकि मिंट अख़बार के मुताबिक मौत हार्ट अटैक से हुई! टोयोटा किर्लोस्कर जापानी कंपनी टोयोटा और किर्लोस्कर ग्रुप का जॉइंट वेंचर है!
चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग ज़ेमिन का बुधवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ जियांग ज़ेमिन ब्लड कैंसर से पीड़ित थे.
चिट्ठी में जियांग ज़ेमिन को महान मार्क्सवादी, स्टेट्समैन, सैन्य रणनीतिकार, डिप्लोमैट और अनुभवी कम्युनिस्ट फाइटर बताया गया है! साल 1989 में हुए तियानमेन स्क्वेयर की घटना के बाद जियांग ज़ेमिन को चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की कमान सौंपी गई थी.
जियांग ज़ेमिन के दौर में चीन का कूटनीतिक अलगाव ख़त्म हुआ, अमेरिका के साथ संबंध सुधरे और चीन आर्थिक तरक्की की दिशा में आगे बढ़ा.
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link