काशी की सच्चाई या फिर बुराई कर फंसी मॉडल अपर्णा सिहं, मांगी माफी


अमेरिका में रहने वाली भारतवंशी मॉडल अपर्णा सिहं जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखने वाली है और अमेरिका में पली-बढ़ी! मॉडल अपर्णा सिंह ने बनारस में जो देखा उसको बयां किया! बनारस को गंदा और डरावना शहर बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। लोगों के ट्रोल के बाद उन्होंने माफी मांग ली है। ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो सच्चाई सुनना और भी नहीं चाहते हैं! हम सबको मालूम है कि भारत में सती प्रथा के समय महिलाओं को जनाजा और शादी में जाने पर मनाही थी! माना जाता था कि महिलाएं भावुक और ममता की देवी होती है! वह अपने किसी सगे संबंधी को चिता पर जलते नहीं देख सकती हैं! 

महिलाएं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देती हैं! त्योहारों और विशेष अवसरों पर साफ-सफाई पर अधिक ध्यान दिया जाता है! जब कोई माननीय या फिर सेलिब्रिटी आते हैं तो सबसे पहले साफ सफाई की जाती है! कहा गया है कि स्वच्छ जगहों पर सुख समृद्धि की देवी लक्ष्मी जी का वास होता है! भारत में महिलाओं का अपमान नहीं सम्मान करना हमारी सनातन परंपरा है! भारत में महिलाओं को सुख समृद्धि की देवी लक्ष्मी और ममता का खजाना माना गया है! उनकी छोटी गलती या फिर सच्चाई बयां करने पर हम भूल कर भी अपमान नहीं करते हैं! 

अपर्णा सिंह हाल ही में अपने एक शूट के सिलसिले में वाराणसी आई थीं। वाराणसी में उन्होंने अपने ज्वेलरी ब्रांड इंडियन गॉडेस बुटीक के निर्माताओं से मुलाकात के बाद अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि, “गंगा नदी वास्तव में बहुत प्रदूषित है। गंगा सीवेज से भरी हुई है। आप देख सकते हैं कि यहां लोग नहा रहे हैं। होटल के रास्ते में आप डेड बॉडी जलते हुए देख सकते हैं। इन होटलों को देखिए, कितना खराब दिखता है। आप सड़क के बीच में लोगों और कुत्तों को सोते हुए देख सकते हैं। यह जगह वास्तव में बहुत खराब है।” अपर्णा के वीडियो पर 10 हजार से ज्यादा लोगों ने बनारस की आलोचना करने के लिए जमकर ट्रोल किया। लोगों के रिस्पांस पर अपर्णा ने  वीडियो के लिए सबसे माफी मांगी। कहा कि मैं अपमान करने की कोशिश नहीं कर रही थी। वीडियो में मैं बस अपना एक्सपीरियंस बता रही थी। भारत एक खूबसूरत देश है। ये खास जगह मेरी तरह का नहीं था।


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने