भर्ती माँ हीराबेन से मिलने पीएम मोदी अस्पताल पहुंचे, राहुल गांधी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की


बुधवार को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती माँ हीराबेन से मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अस्पताल गए और करीब एक घंटे तक वहाँ रहे! 

अस्पताल में उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे! वहीं यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा है कि हीराबेन की हालत अभी स्थिर है! 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है! उन्होंने लिखा, "एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है! मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है! मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं"! 

इसी साल 18 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी माँ का 100वाँ जन्मदिन मनाया था! पीएम मोदी अपनी माँ के सौ बरस पूरे होने पर गांधीनगर जाकर मुलाक़ात की और उनका आशीर्वाद लिया था! अपने  ब्लॉग में नरेंद्र मोदी ने अपनी मां से जुड़ी ढेरों यादें साझा की हैं! साथ ही पहली बार अपने पिता का ज़िक्र भी किया था! उन्होंने लिखा है, "मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है! जीवन की ये वो भावना होती है जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया होता है! मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं. यानि उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है" उन्होंने लिखा है, "पिताजी आज होते, तो पिछले सप्ताह वो भी 100 वर्ष के हो गए होते! यानी 2022 एक ऐसा वर्ष है जब मेरी मां का जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है और इसी साल मेरे पिताजी का जन्मशताब्दी वर्ष पूर्ण हुआ है"! 

पीएम मोदी ने लिखा है कि वैसे हमारे यहां जन्मदिन मनाने की कोई परंपरा नहीं रही है, लेकिन परिवार में जो नई पीढ़ी के बच्चे हैं उन्होंने पिताजी के जन्मशती वर्ष में इस बार 100 पेड़ लगाए हैं!  पीएम मोदी ने लिखा कि उनकी मां अपने परिवार में सबसे बड़ी थीं और जब शादी हुई तो भी सबसे बड़ी बहू बनीं! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने