शनिवार को सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत राठी, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, मीरापुर विधायक चंदन चौहान, पूर्व राज्यसभा सांसद राजपाल सैनी ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा की हार की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। खतौली में गठबंधन भाईचारा सम्मेलन कर जनता का आभार जताना चाहता है। आखिर प्रशासन की ऐसी क्या मजबूरी है कि भाईचारा सम्मेलन के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं रैली में रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह और आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर को शामिल होना है। 18 दिसंबर को अनुमति के बिना भी सम्मेलन करने का रालोद नेताओं ने ऐलान किया।मुजफ्फरनगर में रालोद सपा और बसपा गठबंधन ने ऐलान किया है कि भाईचारा रैली खतौली की मंडी के मैदान पर ही होगी पुलिस प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। जिले के हालात की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link