पीएम मोदी को राष्ट्रपिता , कहने पर बवाल

 पीएम मोदी को राष्ट्रपिता , कहने पर बवाल

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के एक बयान पर बवाल खड़ा हो गया, 

अमृता फडणवीस ने पीएम मोदी को एक बार फिर बताया राष्ट्रपिता, कांग्रेस नेता ने किया पलटवार अमृता फडणवीस ने पिछले साल भी पीएम मोदी को राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था। इस बारे में जब उनसे पूछा गया कि अगर पीएम मोदी राष्ट्रपिता हैं, तो महात्मा गांधी कौन हैं। जवाब दिया कि हमारे पास दो राष्ट्रपिता हैं, नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं और महात्मा गांधी पहले के समय के राष्ट्रपिता हैं। नागपुर में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अब देश में दो 'राष्ट्रपिता' हैं। 

कांग्रेस ने कहां ‘बापू’ का अपमान, राष्ट्रपिता सिर्फ एकवहीं, कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने अमृता फडणवीस की इस टिप्पणी को लेकर उनकी खिंचाई की। ठाकुर ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को मानने वाले लोग बार-बार गांधीजी को मारने की कोशिश करते रहते हैं। वे ऐसे बयान देते रहते हैं क्योंकि उन पर झूठ बोलकर और गांधीजी जैसे महान लोगों को बदनाम करके इतिहास बदलने का जुनून सवार है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिप्पणी को लेकर उन्हें विरोध का सामना करना पड़  हा है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने हाल ही में अटपटा बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि मुंबई में लगने वाले ट्रैफिक जाम वहां के लोगों के तलाक का मुख्य कारण है. अमृता फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि इन दिनों मुंबई में होने वाले कुल तलाकों में से 3 प्रतिशत तलाक के मामले वहां लगने वाला जाम के कारण होते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी कई बार मुंबई के जाम में फंसी हैं.

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने