तीन नकाबपोश बदमाशों ने थाना ठाकुरगंज के नैपियर रोड कॉलोनी में गुरुवार को बंधक बनाकर की लूटपाट


 तीन नकाबपोश बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के नेपियर रोड कॉलोनी निवासी मां-बेटे राजकुमारी व अश्वनी को बंधक बनाकर लूटपाट की! इस बीच निरंकुश पुलिस का कोई अता पता नहीं! सूचना पर चौक, ठाकुरगंज, वजीरगंज थाने के पुलिस मौके पर पहुंची है और अधिकारियों के आते ही प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज व उनकी टीम कई मकानों में लगे 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालना शुरू किया! जहां बदमाशों की तस्वीर भी पुलिस के हाथ लगी!

 बताया जाता है कि एक बदमाश बर्तन कारोबारी से भिड़ जाने के कारण घायल हो गया था उसकी अंगुली से खून निकल रहा था! खून को बेड पर पड़े चादर और गमछे से साफ किया! घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने कपड़े बदले और आराम से टेबल और किचन में रखे रिश्तेदारों की तरह फल खाए! बेखौफ बदमाश घर का कोना कोना छानने के बाद बेखौफ होकर निकल गए! अश्वनी की मां राजकुमारी के अनुसार बदमाश घर में घुसे तो उनके पास दो बैग भी थे, चेहरा पर मफलर,  मास्क और टोपी लगाए थे! हाथों में दस्ताने पहन रखे थे! पुलिस को गुमराह करने के लिए बैग में तीनों एक-एक जोड़ी अतिरिक्त कपड़े लेकर आए थे! 

बदमाश वारदात के बाद कपड़े भी बदला था! राजकुमारी के मुताबिक वारदात के दौरान आरोपी किसी चौथे साथी से फोन बात कर रहे थे! फोन पर जो बात चौथा साथी कहता वही बात तीनों बदमाश मां बेटे से पूछते थे! राजकुमारी के अनुसार बदमाश कह रहे थे कि चौथे आदमी को भी हिस्सा देना है! निरंकुश ठाकुरगंज पुलिस राजकुमारी के पड़ोस में रहने वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय के घर में तीन साल पहले हुई चोरी का आज तक खुलासा नहीं कर सकी! पुलिस ने कई मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है! सूचना पाकर विधानसभा मार्ग पर रहने वाली बड़ी बहन प्राची और सोमेश रस्तोगी पहुंच गए! उधर अहियागंज में रहने वाले अभिषेक रस्तोगी और नेहा भी पहुंच गए उनके आते ही दोनों गले लगा कर रोने लगे! किसी तरह मां बेटी ने दोनों को संभाला और इलाज के लिए टीवी अस्पताल ले गए! 

उधर लखनऊ में ही 50 हजार रिश्वत लेने और चोरी के केस की विवेचना सही से न करने के आरोप में चिनहट के चौकी इंचार्ज परवेज अहमद को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया है! साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं! कमिश्नरेट पुलिस की गश्त और मुस्तैदी की खुली पोल! 


बता दें कि ठाकुरगंज थाना इंस्पेक्टर विजय यादव और बालागंज चौकी प्रभारी दबाव में काम करते हैं! अखबार की मालकिन से हुए छेड़छाड़ मामले की f.i.r. तक नहीं दर्ज की! पीड़ित पक्ष के नाबालिग बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं और वृद्धों व मोहल्ले के लोग जो पीड़िता को बचाने गए थे उन पर झूठा मनगढ़ंत मुकदमा मुकदमा दर्ज कराया और बाद में दबाव बनाने के लिए 107/16 की कार्रवाई भी पीड़ित पक्ष पर की! 

इसके पहले भी पत्रकार राकेश यादव ने कई प्रार्थना पत्र सीएम हेल्पलाइन और अधिकारियों को देकर ठाकुरगंज और चौक पुलिस के कारनामे के  बारे में बताया लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की! साथ ही आईजीआरएस पोर्टल को मनगढ़ंत आख्या देते रहे हैं! 





Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने