राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर मंडरा रहा कोरोना का संकट

 


कोरोना को लेकर चीन समेत दुनिया के कई देशों में डराने वाले हालात हैं। चीन में महामारी से हजारों लोगों की मौत हो रही है। अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं हैं। अंतिम संस्कार के लिए भी घंटों वेटिंग चल रही है। भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक में ममांडविया ने कहा कि देश में कोरोना का खतरा टला नहीं है।  Covid 19: कोरोना अभी जिंदा है! उन्होंने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। 

उधर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जिस तरह से जानी-मानी हस्तियां जुड़ रही हैं साथ ही आम जनमानस बच्चे बुजुर्ग और नौजवान भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे है! यात्रा की लोकप्रियता को देखते हुए कई बार राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली! किसान आंदोलन को भी कोरोना का डर दिखाकर बदनाम करने की कोशिश की गई थी! एनआरसी के विरोध में चल रहे धरने को तो समाप्त ही करा दिया गया था! अब चीन सहित कई देशों में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है! मौका मिलते ही यात्रा को बदनाम करने वाले लोग यह कहने में गुरेज नहीं करेंगे कि भारत जोड़ो यात्रा से कोरोनावायरस के फैलने की आशंका है और यात्रा को रोका जाए! इसीलिए भारत जोड़ो यात्रा को चाहने वाले लोग कह रहे हैं कि यात्रा पर कोरोना का संकट मडरा रहा है! जिन लोगो को यात्रा की लोकप्रियता अखर रही है उनको मौका मिलने की आशंका प्रबल हो गई है! 

बता दें कि कन्या कमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब तक आठ राज्यों से गुजर चुकी है! भारत जोड़ो यात्रा 2,800 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर चुकी है! राजस्थान में चल रही यह यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में पहुंचेगी! यहां यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं को बुला लिया है! 

राहुल गांधी की यात्रा में अब तक पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, एनसीपी की सुप्रिया सुले और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन समेत कई हस्तियां शामिल हो चुकी हैं! 

पीटीआई के मुताबिक जारी कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को यात्रा का रात्रि विश्राम बल्लभगढ़ मोड़ के पास लखवास सोहना में होगा! शुक्रवार सुबह यात्रा हरचंद पुर, बल्लभगढ़-सोहना मार्ग से शुरू होगी और पाखल गांव, पाली चौक से होते हुए गुजरेगी! यात्रा रात को फरीदाबाद में ही रुकेगी! दूसरे चरण में, यात्रा छह जनवरी को यूपी से फिर से हरियाणा में प्रवेश करेगी फिर पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी! दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी ने मंगलवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 24 दिसंबर की सुबह बदरपुर बॉर्डर होते हुए दिल्ली में प्रवेश करेगी! दिल्ली में इस यात्रा में 25,000 से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं!  पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा , के अनुसार बनारस में होने जा रही भारत जोड़ो यात्रा पर पूरे भारत की नजर होगी।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने