अपराध एक नजर में

बाराबंकी निवासी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में नंदन आशियाना में झोपड़पट्टी में रहकर मजदूरी करता था जिसकी 2 साल की मासूम माधुरी को हरीनाथ पाल ने लापरवाही से कार को मोड़ते समय रौंद दिया उसके बाद बच्ची टायर में फस कर घसीटती चली गई! 

गोमती नगर स्थित सहारा पुल पर रविवार दोपहर एक मानसिक मंदित युवक 6 घंटे फसा रहा, उसकी आवाज सुनकर तीन युवकों ने पुलिस को सूचना दी! क्रेन की मदद से पुलिस ने युवक को सकुशल उतार लिया! 

गरम: केवली गांव में बहन के घर आई बाराबंकी निवासी 23 वर्षीय युवती लापता हो गई ! पिता ने गांव के ही 3 युवकों पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है! 

विभूति खंड प्रभारी निरीक्षक रामसिंह के अनुसार गाजीपुर के राजदेपुर के राजेश ने, अपने गांव की 27 साल की युवती को नौकरी दिलाने के लिए बहाने बुलाकर दुष्कर्म किया! विरोध पर मारपीट कर 20 हजार रुपए निकाल लिए थे! आरोपी ने लूट की बात से इनकार किया! 

सरोजिनी नगर: अमौसी गांव में ज्योति वर्मा अट्ठारह में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली! प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य के अनुसार ज्योति निजी स्कूल से हाई स्कूल की छात्रा थी, मृतक के छात्रा के भाई राजेश ने बताया कि शनिवार को वह स्कूल नहीं गई थी! 

निगोहा: रविवार सुबह रेलवे स्टेशन के सामने ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने जान दे दी जीआरपी को युवक के बैग में मिले आई कार्ड के आधार पर शिनाख्त रायबरेली के बछरावां के कलुई खेड़ा निवासी रामेंद्र कुमार 22 के रूप में हुई! मृतक के पिता घासीराम ने बताया कि पत्नी से मोबाइल पर बेटे का झगड़ा हुआ था! 

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में क्रिकेट खेलने के समय महमूदाबाद के अंतः वासी भिड गए! मामला सीनियर को गेंद लग गई इस पर जूनियर को थप्पड़ मार दिया! विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कोई शिकायत नहीं मिली है! 

चौकी खूनखून रोड स्थित एटीएम बूथ पर लगी बैटरी को चोरों ने पार कर दिया! इंस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार मिश्रा के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक शाखा के प्रमुख अवनीश कुमार ने बताया घटना 4 दिसंबर की है! मुकदमा दर्ज पुलिस ने फुटेज के जरिए चोरों को तलाश रही है! 

महानगर प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी के अनुसार भारतीय खाद्य निगम में नौकरी नाम पर 1.75 करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपी लखीमपुर खीरी का जितेंद्र और सुल्तानपुर का अनूप श्रीवास्तव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया! 

आशियाना के सेक्टर जे में ट्रेडर्स व्यापारी गोकरन दत्त दुबे की कार से बदमाशों ने एक लाख रुपये से भरा बैग उड़ा दिया! पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है! 

ऑटो में बैठी महिला के बैग में जेवरात व नगदी समेत 3.5 लाख का माल उसके साथ बैठी सवारी में पार कर दिया! रविवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है! 

आशियाना सेक्टर 1 निवासी अभिषेक के अनुसार पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर टप्पेबाजो ने दुबग्गा क्षेत्र में रविवार को तेल गिरने का झांसा देकर कार से लैपटॉप व जरूरी सामान उड़ा दिया! 

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की तरह झारखंड के साहिबगंज के रिबिका (22) के शरीर के 50 टुकड़े किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है! पुलिस ने रिबिका के शरीर के 18 अंग उसके मामा के घर सहित अलग-अलग स्थानों से बरामद किया है! बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रिबिका की गला रेत कर हत्या की गई उसके बाद इलेक्ट्रिक कटर से 50 टुकड़े किए गए! पुलिस पड़ताल की तो बेलाटोला के दिलदार अंसारी पर शक गया! पुलिस ने दिलदार को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर आंगनबाड़ी केंद्र से 300 मीटर दूर माझा टोला के एक बंद मकान से शव के कुछ टुकड़े बरामद किए है! 



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने