लखनऊ में हुए अपराध

 लखीमपुर खीरी में तैनात दरोगा जागेंद्र सिंह पर युवती को भगाने और जान से मारने की धमकी का आरोप  युवती के पिता ने लगाया है! प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह के अनुसार उन्नाव की युवती कृष्णा नगर क्षेत्र में किराए के मकान रहती थी! उधर दरोगा की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित की पत्नी ने भी डीजीपी से कार्रवाई की मांग की! आरोप है कि दरोगा ने उन्नाव निवासी युवती को अपनी पत्नी बताकर लखीमपुर में किराए के मकान में रखा है! 

उधर एक अन्य मामले में पीजीआई क्षेत्र के पुलिस लाइन में रहने वाली महिला सिपाही के घर पर शनिवार रात एक युवक ने महिला सिपाही और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने के बाद स्कूटी में आग लगा दी! प्रभारी निरीक्षक विजय राणा राजेश कुमार सिंह के अनुसार आशियाना थाने में तैनात सिपाही पुलिस लाइन में भाई के साथ रहती है! आरोप है कि रायबरेली के हरचंदपुर स्थित गाजीपुर के योगेंद्र पांडे ने उसका अश्लील वीडियो बना रखा है! इसे वायरल करने और तेजाब फेंकने की धमकी देता है! 

एक अन्य घटना राजाजीपुरम निवासी रश्मि तिवारी के घर 18 दिसंबर को पति के चचेरे भाई राजापुर के रोहित तिवारी ने चोरी की थी! एसीपी बाजार खाला सुनील शर्मा के अनुसार रोहित ने बताया कि 18 दिसंबर को सभी लोग राजापुर गए थे! 20 दिसंबर की रात को गांव से डाला से निकला और वारदात कर लौट गया!

एक अन्य घटना में शिवगी में डिलीवरी बॉय ठाकुरगंज के बालागंज निवासी जुनैद ने मुकदमा दर्ज कराया है कि रविवार शाम एयरपोर्ट के पास खाना पहुंचाने का आर्डर मिला! जब डिलीवरी प्वाइंट पर पहुंचा तो शांति नगर आने को कहा इस पर उसने अतिरिक्त खर्चा मांगा!  जब खाना लेकर पहुंचा तो बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट की! 


एक अन्य घटना में नाका इंसक्टर बृजेश द्विवेदी के अनुसार गोंडा बूढ़ादेवर बंगरवा निवासी गणेश कश्यप ने शनिवार को 4 लाख 69 हजार की ठगी का केस दर्ज कराया है! मामले में आरोपी बिहार के छपरा दरियापुर निवासी पुन्नू कुमार सिंह को रविवार को पान दरीबा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया! 


उधर एक अन्य मामले में पीजीआई पुलिस ने 5 जालसाजो को ₹500 के जाली नोट और 98 डेबिट कार्ड सहित गिरफ्तार कर लिया! इन डेबिट कार्ड से एटीएम बूथ में जाकर मदद के बहाने ठगी करते थे! 

उधर एक अन्य मामले में सैरपुर के पलहरी गांव में एक युवक ने अपनी 20 वर्ष की बहन को अवैध संबंध के शक में गला दबाकर हत्या कर दी! इसके बाद शव दूसरे कमरे में गड्ढा में दफना दिया! रविवार को पुलिस ने गड्ढे को खुदवाया और शव को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया! आरोपी ने बताया कि समझाने के बाद भी बहन नहीं मानी तो मार डाला! डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक आरोपी डाला चालक है और माता पिता की मौत 5 साल पहले हो चुकी थी पिता ने दो शादियां की थी सौतेली मां से तीन बेटियां हैं जो अलग रहती हैं! आरोपी अवैध संबंध का विरोध करता था इसी को लेकर दुपट्टे से बहन का गला घोट दिया! हत्या के पीछे नशे बाजी के विरोध की बात भी सामने आई है! गांव के लोगों ने बताया कि वारदात वाले दिन युवती अपने दोस्त से मिलने गई थी! 


एक अन्य घटना कानपुर देहात में तैनात सिपाही के खिलाफ कृष्णा नगर थाने में दुष्कर्म और शादी का झांसा व धमकी देने का केस दर्ज हुआ है! युवती ने तहरीर दी कि सिपाही ने फेसबुक पर दोस्ती कर जाल में फंसाया! जब शादी का दबाव बनाया तो धमकी देने लगा! प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर विक्रम सिंह के अनुसार युवती ने तहरीर देकर बताया कि मूल रूप से प्रयागराज के फूलपुर के वीरकाजी निवासी सुनील कुमार सिंह कानपुर में बतौर सिपाही तैनात है! 


उधर एक अन्य मामले में काकोरी दुबग्गा के कटौली मे किसान राजाराम हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों ने दुखी होकर आत्महत्या और फांसी लगाकर जान देने की चेतावनी दी है! सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, ग्राम प्रधान नवीन यादव और दुबग्गा इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के साथ मृतक परिवार से मिलने पहुंचे और समझा बुझाकर शांत कराया! किसान के बेटे आशीष और अनमोल आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज थे! 


एका अन्य मामले में राजधानी और कानपुर में ओडिशा का प्रधान गिरोह के 4 गुरुगो को दुबग्गा और क्राइम ब्रांच की टीम ने गुडंबा के सर्राफा कारोबारी से लूटे गए 29,800 की नगदी  व जेवरात और उनके पास से अवैध पिस्तौल, चार कारतूस भी बरामद किया है! गिरोह उड़ीसा सहित यूपी के कई जिलों में वारदातें की हैं! पकड़े गए आरोपियों में ओडिशा के जाजपुर के दसमडिया का दीपक प्रधान व अर्जुन प्रधान मंतिरा दासवमनिया का भोला प्रधान गंजाम के दुमकुड़ी शाहपुर का आर्यन प्रधान है! 


उधर एक अन्य घटना मलिहाबाद के बड़ी गढी निवासी अखिलेश कुमार ने पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ लिपिक जितेंद्र कुमार पर संविदा पर नौकरी दिलाने के बाद अस्थाई कराने का झांसा देकर ठगी का आरोप लगाया है! आरोप  है कि लिपिक ने 23 लोगों से 18 लाख 40 हजार की ठगी किया है! पीड़ित को जाली जॉइनिंग पत्र मिला! प्रभारी निरीक्षक कृष्णवीर सिंह के अनुसार अमीनाबाद के न्यू गणेश गंज निवासी जितेंद्र पत्नी शिव कुमारी व साला अशोक कुमार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है! 


दूसरी अन्य घटना पीजीआई इलाके के वृंदावन कॉलोनी में सेतु निर्माण निगम में ठेकेदार विजय सोनी के बंद मकान में 24 दिसंबर को नगदी व जेवर चोरों ने साफ कर दिया! विजय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि घर से जाने के थोड़ी देर बाद ही चोरी हो गई थी! 


एक अन्य मामला  सरोजिनी नगर में रविवार को नादरगंज अमौसी रेलवे स्टेशन रोड पर दूध के टैंकर और बाइक की टक्कर से बाइक सवार अनोरा गांव निवासी पूर्व प्रधान राम नरेश यादव का बेटा मयंक उर्फ मनीष यादव 25 वर्ष की मौत हो गई! 

वही एक हादसे में मिष्ठान भंडार के पास तेज रफ्तार वाहन ने अलीगंज सेक्टर के निवासी 24 वर्षीय एलएलबी के छात्र सुमित वर्मा को रौंद दिया!

 उधर गोमती नगर में झुग्गी झोपड़ी निवासी 30 वर्षीय हैदर अली को कृष्णा नगर में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी! पुलिस के अनुसार तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया था सिर कुचलने से मौके पर ही उनकी सांसे थम गई! 



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने