सेना का ट्रक दुर्घटनागस्त, जेसीओ सहित 16 जवान शहीद

 


बता दें कि जब हमारे देश के वीर जवानो की किसी कारण बस उनकी जान पर खतरा होता है या फिर वह शहीद हो जाते हैं तो पूरा देश चिंतित और शोक में डूब जाता है! ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा चीन सीमा के पास उत्तरी सिक्किम में हुआ! जिसमें जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित सेना के 16 जवानों की जान चली गई! इस हादसे में चार उत्तर प्रदेश और एक उत्तराखंड के जवान शामिल थे! रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत के अनुसार सेना के तीन ट्रकों का काफिला सुबह 7.15 पर चटनी से रिंग के लिए रवाना  हुआ लगभग 8:15 पर जेमा के पास एक ट्रक तीखे मोड़ पर खड़ी ढलान में फिसलने से यह बड़ा हादसा हुआ! अभियान चलाकर 4 जवानों को एअरलिफ्ट किया गया और घायलों को सिलीगुड़ी के बेंगडूबी स्थित सैन्य अस्पताल में ले जाया गया! शहीद होने वाले जवानों में हवलदार चरण सिंह ललितपुर ( दस्तावेजों में लखनऊ दिखाया गया है), लांस नायक भूपेंद्र सिंह एटा, नायक श्याम सिंह यादव उन्नाव, लोकेश कुमार मुजफ्फरनगर , चंदन कुमार मिश्रा खगड़िया बिहार, ओंकार सिंह पठानकोट पंजाब, गोपीनाथ मांकुर बांकुरा, पश्चिम बंगाल, सुखनराम जोधपुर राजस्थान, विकास पल्लकड केरल, प्रमोद सिंह आरा बिहार, विकास कुमार फतेहाबाद हरियाणा, गमन सिंह जैसलमेर राजस्थान, अरविंद कुमार भिवानी हरियाणा, सोमवीर सिंह हिसार हरियाणा, मनोज कुमार झुन्झनू राजस्थान शामिल हैं! इस ह्रदय विदारक घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ! रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए ह्रदय से आभारी हैं! शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की!

 बताया जाता है कि जहां उत्तरी सिक्किम में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह 13 से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है! चटन से लिंगानुपात के बीच तीखे मोड़ हैं! जवानों का आना जाना बेहद जोखिम भरा होता है! मगर चीन की हरकतों के चलते सेना की तैनाती बहुत अहम है! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने