कांग्रेस के राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे, बधाई देने वालों में आई बाढ़


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो के यात्रा 100 दिन पूरे होने पर ट्वीट में सभी भारत यात्रियों और ख़ासतौर से राहुल गांधी जी को बहुत-बहुत बधाई दी! कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लाखों लोगों का समर्थन, सहयोग और विश्वास मिला है। ये एक ‘राष्ट्रीय जन-आंदोलन’ है।#100DAYSOFYATRA


राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू की थी! कई राज्यों से होते हुए अब राजस्थान में हैं और 3750 किलोमीटर की यात्रा के बाद संभवत: फ़रवरी में कश्मीर पहुंचेंगे जहां यात्रा ख़त्म होगी! इस दौरान समाज के अलग-अलग हिस्सों के लोग शामिल हो रहे हैं! फ़िल्मी दुनिया से स्वरा भास्कर, पुजा भट्ट, रिया सेन और आनंद पटवर्धन शामिल हुए. सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय भी शामिल हुईं और तेलंगाना में रोहित वेमुला की मां भी! शिवसेना के आदित्य ठाकरे और महात्मा गांधी को पड़पोते तुषार गांधी भी शामिल हुए! खेल की दुनिया से भी कई लोग अब तक शामिल हो चुके हैं! स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा भी राहुल गांधी के साथ चले हैं थे! हिमाचल प्रदेश के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने सभी विधायकों के साथ जयपुर में 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होंगे! 



अब तक जो लोग इस यात्रा में शामिल हुए हैं उनमें शायद सबसे ज़्यादा चर्चा आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की हो रही है! राजन बुधवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर में इस यात्रा में शामिल हुए थे! राहुल गांधी ने कहा भारत में किस तरह की आर्थिक क्रांति आने की संभावनाएं हैं! हरित क्रांति, श्वेत क्रांति और कंप्यूटर क्रांति के बाद अब कौन-सी क्रांति आ सकती है! रघुराम राजन ने कहा, "पहली क्रांति तो सर्विस सेक्टर में आ सकती है! हम यहां से बैठकर अमेरिका के लिए काम कर सकते हैं! 

राहुल गांधी ने कहा महामारी के दौरान अमीरों का कोई नुक़सान नहीं हुआ है. लेकिन निम्न मध्यवर्ग को काफ़ी नुक़सान हुआ!  नौकरियां चली गयीं, बेरोज़गारी बढ़ रही है, लोग कर्ज़ ज़्यादा ले रहे हैं. ब्याज़ दर बढ़ रही है. "राहुल गांधी अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की राजनीतिक आलोचना करते हुए अंबानी और अडानी जैसे भारत के शीर्ष उद्योगपतियों का ज़िक्र करते हैं.

बीजेपी शुरू से ही भारत जोड़ो यात्रा की आलोचना करती रही है! बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत तोड़ो यात्रा' तक कह दिया, राहुल गांधी के पूर्वजों ने भारत को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है." एक तरफ़ बीजेपी इसे भारत तोड़ो यात्रा क़रार दे रही है तो दूसरी तरफ़ समाज के विभिन्न वर्ग के लोग उसमें शामिल हो रहे हैं! 

कांग्रेस कहां चुप रहने वाली पलटवार करते हुए पी चिदंबरम ने कहा है कि पीएम मोदी अर्थशास्त्रियों से नहीं मिलते और अर्थशास्त्री उनसे नहीं मिल सकते! पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, नोटबंदी जैसा फ़ैसला लेने से पहले रघुराम राजन जैसे शख़्स से सलाह-मशविरा करते तो देश की अर्थव्यवस्था उस तबाही से बच जाती जिसमें पीएम मोदी ने इसे झोंक दिया है! 

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुजरात और हिमाचल में विधानसभा चुनाव, दिल्ली में एमसीडी चुनाव, लोकसभा की एक और पांच राज्यों में विधानसभा की छह सीटों के लिए उपचुनाव भी हुए! गुजरात में बीजेपी की जीत हुई वहीं, कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा! हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनाने में ज़रूर कामयाब हो गई, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई, लेकिन दिल्ली के एमसीडी चुनाव में कांग्रेस का खराब दर्शन रहा! 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने