लखनऊ में हुए अपराध



लखनऊ के आशियाना में 18 दिसंबर को हाई कोर्ट की ग्रुप सी की परीक्षा देने आए मानक नगर के कनौसी निवासी अभय प्रताप सिंह की स्कूटी का लाक तोड़कर बदमाशों ने डिग्गी में रखे जेवर कैश और मोबाइल फोन पार कर दिया! डीसीपी मध्य अपर्ण राज रजत कौशिक के अनुसार आरोपी की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई जा रही है! 

बंथरा के भटगांव में शुक्रवार की रात बदमाशो ने अमीनाबाद के हरिनगर दुगावा निवासी ज्वेलर्स मयंक सोनी की दुकान का शटर तोड़कर जेवर कैश पार कर दिया! मयंक अली हबीब के मकान में किराए पर दुकान ली थी! 

अतिरिक्त निरीक्षक गोमतीनगर पंकज कुमार राय के अनुसार अक्षत वर्मा ने कहा कि देर रात कुत्ते को पाखाना कराने कॉलोनी में टहल रहा था पड़ोसी युवक ने विरोध किया और गाली गलौज करते हुए बेटे के साथ मिलकर मारापीटा! बचाव करने आयी बहन नूपुर मिश्रा को भी तमंचा मार दिया! 

एक अन्य बड़ी घटना सरोजिनी नगर के शांति नगर स्थित स्काई होटल में महिला मित्र के साथ जन्मदिन मनाने पहुंचा 26 वर्षीय सक्षम सिंह तीसरी मंजिल से कूद गया! इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में उसकी मौत हो गई! प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य के अनुसार शुरुआती जांच में सक्षम काफी शराब पिए था! महिला मित्र को हिरासत में ले लिया गया है! 

उधर एक अन्य बड़ी घटना मे प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक बाराबंकी के फतेहपुर की 20 वर्षीय काजल इंदिरा नगर के मानस बिहार में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी! मृतका की मां बीनू ने बताया कि शुक्रवार को बेटी काजल ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी अस्पताल में शनिवार को मौत हो गई! 

एक अन्य घटना मलिहाबाद थाना क्षेत्र रहीमाबाद के फतेह नगर निवासी 26 वर्षीय नीरज कुमार शनिवार को दोपहर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली! घटना से पहले वह किसी से फोन पर बात कर रहा था! परिवरजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया! नीरज दुबई में पिता के साथ नौकरी करता था! 2 माह पहले दुबई से लौटा था! 

एक अन्य घटना में लखनऊ के रिवर फ्रंट पर गोमती में कार गिरने से डूबे 26 वर्षीय राहुल यादव का शव लगभग 85 घंटे बाद शनिवार को बरामद कर लिया गया है! इसके पहले जलकुंभी हटाकर मीना का शव निकाला गया था! पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राहुल की भी मौत डूबने से हुई है! 

एक अन्य बड़ी घटना फैजुल्लागंज मेड स्टार हॉस्पिटल में बिल न दे पाने के कारण तीमारदारों को 3 दिन तक बंधक बनाये रखा गया! डिप्टी सीएम के फोन के बाद सभी को छोड़ा गया! डिप्टी सीएमओ डॉ एस पी सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए 2 सदस्य कमेटी बनाई गई है! मरीज के इलाज से जुड़े दस्तावेज अस्पताल से तलब किए गए हैं! 

उधर पीजीआई क्षेत्र के कल्ली पश्चिम स्थित एकता नगर पंचवटी कॉलोनी के पास प्लॉटिंग के लिए शीशम और नीम सहित कई हरे पेड़ों की अवैध कटान कर दी गई! लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो वन दरोगा शनिवार को पहुंचे कहा कि पुलिस पल्ला झाड़ रही है! अब वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे! स्थानीय लोगों ने बताया कि हरे पेड़ों की कटान 12 दिनों से की जा रही है! 

उधर काकोरी के बिगहू गांव के पास शुक्रवार रात से शनिवार सुबह आम के 12 पेड़ों को अवैध रूप से काट लिया गया! स्थानीय लोगों ने कहा कि सूचना के बाद भी वन विभाग का कोई जिम्मेदार नहीं आया! उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे! दुबग्गा रेंजर जेपी गुप्ता ने कहा कि कई पेड़ों को बिना परमिट किसान ने स्थानीय ठेकेदार से सांठगांठ कर चोरी से कटवा डाला! रविवार को दोपहर टीम भेजी जाएगी! यदि आम के अधिक पेड़ों की कटाई सही मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी! 
 

उधर दूसरी घटना मे पीड़ित ललित के मुताबिक मंगलवार शाम मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास असलाहा के बल 15 मिनट तक दुकान में घुसकर मारा पीटा, आरोपी मुकेश मिश्रा तथा प्रीतम पांडे सेक्टर-16 में किराए पर रहते हैं! और कार से आए थे! 


उधर एक अन्य घटना में गुरुवार की रात बीबीडी क्षेत्र के तिवारीगंज में विधि के छात्र अभिनव शुक्ला पर एसयूवी सवारो ने हमला कर घायल कर दिया था! एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास के अनुसार एसयूबी को ट्रेस कर मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाये गये हैं! 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने