सरकार लाख दावे करें यहां तक की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव में कहा था कि लड़कियां रात में बहने लाजपत हो सकती है लेकिन एनसीआरबी के अनुसार अपराधों में बढ़ोतरी हुई है! अपराधो पर अंकुश , लगाने में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस नाकाम!
पीजीआई क्षेत्र के साउथ सिटी में पुलिस के मुताबिक शेल्टर होम से सोमवार शाम घूमने निकली युवती को बंधक बनाकर 3 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया इसमें एक नाबालिग है! युवती को जान से मारने की भी कोशिश की गई! 6 घंटे बाद किसी तरह पुलिस चौकी पहुंची पीड़िता ने आपबीती बताई! पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है! पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम युति शेल्टर होम से केक लेकर निकली थी! काफी देर नहीं दिखे तो शेल्टर होम की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी!
सरोजिनी नगर: बंथरा क्षेत्र में शादी समारोह में अज्ञात लोगों ने दुल्हन के चाचा के बैग से लाखों की नकदी सोने का ब्रेसलेट उड़ा दिया! पीड़ित के भाई ने बंथरा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है! पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों का पता लगा रहे हैं!
साइबर जालसाज ओने 2 लोगों के बैंक खाते से 1.07, लाख निकाल लिए पीड़ितों ने गोमती नगर वादी बीडी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है! बीबीडी निवासी पंकज कुमार यादव ने कहां थी हाल ही में बैंक से नया क्रेडिट कार्ड लिया था!
तालकटोरा के अशरफ नगर क्षेत्र में मंगलवार को पारिवारिक विवाद में कैंची लगने से युवक घायल हो गया युवक पत्नी से विवाद पर्ची लेकर दौड़ा था तभी छीना झपटी मे कैंची रमेश को लग गई! मामला घर का होने के कारण थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई!
पीजीआई के सभा खेड़ा के पास चीनी रात कर जा रहा ट्रक उल्टी दिशा से आ रही कंबाइन मशीन से टकरा गया हादसे में ट्रक चालक व क्लीनर समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया गया! प्रभारी निरीक्षक पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह के अनुसार रायबरेली निवासी मोहम्मद रियाज (40) ट्रक चलाता था! मंगलवार भोर सभा खेड़ा के पास उल्टी दिशा से गुजर रही कंबाइन मशीन से ट्रक की भिड़ंत हो गई! हादसे मैं घायल कंबाइन चालक का इलाज ट्रामा सेंटर में हो रहा है!
इंदिरा नगर के शिव विहार फरीदी नगर क्षेत्र में 21 वर्षीय जयदीप यादव ने सोमवार को फांसी लगा ली! घरवालों ने लोहिया संस्थान पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया! पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पुलिस के मुताबिक जयदीप कौशल विकास केंद्र से डिप्लोमा कर रहा था!
गोमतीनगर स्थित सिंगापुर माल के पास मामूली टक्कर के बाद कार सवार लोगों ने राम मनोहर लोहिया संस्थान के डॉक्टर आकाश विक्रम सिंह और उनके परिवारी जनों को बीच सड़क पर पीट दिया गया! बचाव के लिए छोटा भाई आया तो उसको भी मारा पीटा गया! मामले में डॉक्टर ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है!
14 दिसंबर की रात गर्डर बनाने वाले कारखाने में एक युवक की पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है! वही वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है! प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार गिरी के मुताबिक कारखाना मालिक लखीमपुर निवासी राजेश पाल मैनेजर फिरोजाबाद निवासी कामता प्रसाद कर्मचारी सुल्तानपुर निवासी राहुल, सुमित कुमार और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है! फरार गार्ड हरिलाल की तलाश की जा रही है!
नगराम क्षेत्र के असली गढ़ी गांव में मंगलवार सुबह सौच के लिए गई बीए की छात्रा नयनसी (20) की हत्या कर दी गई! उसका शव खेत में मिला! पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है! प्रभारी निरीक्षक नगराम हेमंत कुमार राघव ने बताया कि घरवालों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वही डीसीपी दक्षिणी राहुल राज भी घटनास्थल का निरीक्षण किया!
वृंदावन कॉलोनी स्थित लव नेस्ट अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1202 में रहने वाले हर्षिता तिवारी ने 16 दिसंबर को पीजीआई थाने में बिल्डर शशांक गुप्ता समेत पांच लोगों पर फर्जी दस्तावेज के जरिए उनके फ्लैट की रजिस्ट्री कराने का मुकदमा दर्ज कराया है! उधर आवास विकास परिषद के सहायक अभियंता मनोज कुमार ने भी 16 दिसंबर को ही बिल्डर शशांक गुप्ता पर बिना कंपलीशन सर्टिफिकेट के फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था! इशारे बिल्डर पर 1 दिन में दो मुकदमे दर्ज किया गया!
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ भाजपा ने कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय पर छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है! इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय को नोटिस भेजकर 28 दिसंबर को दोपहर 12:00 पर पेश होने के लिए कहा है!
जमानत पर चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के मामले में कोर्ट के सख्त रुख और पुलिस अधिकारियों को तलब करने के चलते मंगलवार को इटौंजा थाने के दरोगा बजरंगी गौतम ने कोर्ट में हाजिर होकर माफी मांग ली! थाना अध्यक्ष इटौंजा रविंद्र कुमार सिंह कोर्ट में हाजिर तो हुए लेकिन लिखित माफी नहीं मांगी! पोक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश ब्रजेंद्र त्रिपाठी मामले की अगली सुनवाई 4 जनवरी को करेंगे!
मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक उत्तर प्रदेश मे कहीं घना कोहरा तो कहीं ज्यादा घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है! कोहरे के चलते अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई और 39 लोग घायल हो गए! बाराबंकी में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में अनुबंधित बस पेड़ से जा टकराने से बस में सवार सीतापुर के बुद्धि पुरवा निवासी मजदूर राम सहारे की मौत हो गई! उधर कानपुर बिल्हौर में जीटी रोड पर रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में ट्रक चालक की मौत हो गई! कौशांबी सयारा ओवरब्रिज पर बाइक ट्रक से टकराई इससे 25 साल के नीतीश की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हो गया! बुलंदशहर अलीगढ़ मार्ग पर कई वाहनों की टक्कर में एक मिनी ट्रक चालक की मौत हो गई!

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link