कोई टाइटल नहीं

काकोरी क्षेत्र में शारदा नहर में बुधवार को बोरे में 35 साल के युवक का शव उतराता मिला! पुलिस के अनुसार युवक के हाथ पैर बंधे थे! आशंका जताई जा रही हत्या के बाद शव को फेंका गया है! शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है! फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है! इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस वे  की सर्विस रोड के किनारे जलियां मऊ गांव के पास शव शारदा नहर में उतराता मिला! शव करीब 10 दिन पुराना है! 

उधर एक अन्य घटना कृष्णा नगर क्षेत्र में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर स्टोनो अनुराधा श्रीवास्तव के टप्स छीन लिए गए! प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह के अनुसार आशुतोष नगर की अनुराधा ने कहा कि वह इंद्रलोक बिजली विभाग में स्टोनो है! लंच के समय दो सहकर्मियों के साथ बाहर टहल रही थी इस बीच पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने टप्स सोच लिया! वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई! 

उधर एक अन्य घटना ठाकुरगंज के एकता नगर निवासी ज्वेलरी कारोबारी अतुल त्रिवेदी से गुजरात के राजकोट के व्यापारी जपलेश प्रजापति ने ₹3 लाख ठग लिए! कारोबारी ने ऑर्डर के साथ भुगतान कर दिया लेकिन ज्वेलरी की आपूर्ति नहीं की गई! पीड़ित ने ठाकुरगंज में मुकदमा दर्ज कराया है! 

एक अन्य मामले में बुधवार शाम को पारा के पुराने काशीराम कॉलोनी में 20 वर्षीय लक्ष्मी की मौत हो गई! उसका शव कमरे में गुंडे से साड़ी के फंदे पर लटकता मिला देर शाम को पति भीम कश्यप लौटा तो अंदर से दरवाजा बंद था! 

उधर एक अन्य मामले में पिपरसंड निवासी सुमन ने पति काकोरी के सकरा निवासी ज्ञानेंद्र लोधी पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है! आरोप है कि पति आए दिन दहेज की मांग को लेकर नशे में धुत होकर मारता पीटता है! 

एक अन्य मामले में जानकीपुरम के सेक्टर 6 में बुधवार सुबह पति विनीत मिश्रा से विवाद के पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया! पुलिस ने महिला को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया! 

एक अन्य घटना में पत्नी पर ब्लेड से हमला करने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया! बताया गया संतान न होने के कारण पति ने दरिंदगी की हर सीमा पार कर डाली! विरोध पर पत्नी के नाजुक अंगों पर  कई वार कर दिए थे महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है! 

एक अन्य घटना में कुलदीप शुक्ला ने बताया कि सोमवार शाम बच्चे खेल रहे थे इस दौरान बाइक से अनुराग मिश्रा और मनीष राजपूत नशे की हालत में निकले बाइक रफ्तार तेज थी और बच्चे बाल-बाल बच गए! आरोप है कि टोकने पर दोनों ने मारपीट करने लगे! बचाव करने आए हिमांशु शुक्ला का सिर फोड़ दिया! हिमांशु को बचाने आई उसकी मां को भी पीटा और भाग निकले! 

उधर एक अन्य घटना मड़ियावा के गायत्री नगर नौबस्ता निवासी नेहा शर्मा ने सोमवार शाम को पति को काल की बात करने के बाद फांसी लगा ली युवती के भाई ने जांच की मांग की है! 

उधर एक अन्य घटना जानकीपुरम इलाके में मंगलवार रात दुकान बंद कर घर जा रहे हैं ज्वेलर्स सुदर्शन उपाध्याय पर कार सवार बदमाशों ने दो फायर कर दिए इसके बाद उससे चायभियो से भरा बैग लेकर भाग निकले!जख्मी का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है! पुलिस के मुताबिक हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है! 

डीसीपी डीसीपी पश्चिमी एस चन्नप्पा के अनुसार ठाकुरगंज में युवती को बंधक बनाकर लूटपाट के मामले में लापरवाही बरतने और अधिकारियों को सूचना न देने के आरोप में आम्रपाली चौकी इंचार्ज रमापति और बालागंज चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप आजाद को निलंबित कर दिया गया है! घटना के खुलासे के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है! पीड़ित सोमेश सेठ सबसे पहले चौकी पर शिकायत करने गए थे! वहाँ हेड कांस्टेबल प्रदीप से मुलाकात हुई थी! उन्होंने पीड़ित का नाम नोट कर आम्रपाली चौकी भेज दिया जहां पहुंचने के बाद पीड़ित से शिकायत पत्र लेकर चौकी इंचार्ज ने टरका दिया था! 

दूसरी घटना गुडंबा क्षेत्र में छेड़छाड़ के मामले में दबिश देने गई टीम के दरोगा और 3 सिपाहियों पर दबंगों ने हमला , महिला की तहरीर को दरोगा के हाथ से छीनकर फाड़ दी! सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है!, महिला और दरोगा की तहरीर पर 2 केस दर्ज किए गए हैं! प्रभारी निरीक्षक के अनुसार अजीत खुद को पत्रकार बताता है गोलू एलडीए में संविदा कर्मी तो करन मजदूर है! 


एक अन्य मामले में साइंस सिटी प्रकरण में बंदी को लाभ पहुंचाने के आरोप में लखनऊ रेंज के जेल डीआईजी शैलेंद्र मैत्रेय का मंगलवार रात तबादला कर प्रयागराज भेजा गया है! शासन ने वाराणसी परिक्षेत के डीआईजी ए के सिंह को कारागार मुख्यालय के साथ लखनऊ रेंज का डीआइजी बनाया गया है! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने