उत्तर प्रदेश के आगरा और उन्नाव जिले में मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप, लोगों में दहशत



रविवार को उत्तर प्रदेश के हसनगंज तहसील के ग्राम कोरौरा निवासी एक युवक दुबई जा रहा था, लखनऊ एयरपोर्ट पर जांच के लिए रोका गया, कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप! युवक की कोविड-19  रिपोर्ट पॉजिटिव आई! जानकारी मिलने पर उप-जिलाधिकारी अंकित शुक्ला स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ युवक के गांव पहुंचे! युवक के परिवार के सदस्यों समेत 20 लोगों के सैंपल लिए गए! स्थानीय प्रशासन ने युवक को कोविड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट कर दिया है! इसके अलावा उसकी रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी जाएगी! 


दूसरी सबसे बड़ी खबर कोरोना को लेकर सामने आई है आगरा में रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन से वो 23 दिसंबर को वापस आगरा लौट आया। चीन से लौटे युवक ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट कराया था! रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है! विभाग के अधिकारियों ने युवक के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया है! रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कोविड-19 वेरिएंट की जानकारी हो पाएगी! फिलहाल संक्रमित मरीज को होम आइसोलेट कर दिया गया है! अधिकारी मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में लग गए हैं! मरीज के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है! कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पूरी होने के बाद मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी जांच करवाई जाएगी! 


रविवार 25 दिसंबर दोपहर बाद दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन के रूट पर एक ड्रोन गिरने से अफरा तफर मचने से कुछ देर के लिए रूट को बंद कर दिया! सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन की जांच करने के बाद में सेवाएं पुनः  बहाल कर दी गई! पुलिस के अनुसार मेट्रो के रूट पर ड्रोन गिरने की सूचना मिली थी! मौके पर ड्रोन की जांच की तो पता चला कि ड्रोन दवा कंपनी का है! उससे कुछ दवा के सैंपल भेजे जा रहे थे! कुछ देर के लिए मेट्रो रोकी गई थी! अब रूट चालू कर दिया गया है! पुलिस का कहना है कि दवा कंपनी से ड्रोन के उड़ाने की परमीशन के बारे में जानकारी ली जाएगी!  इस मामले में आगे की जांच की जा रही है! 



Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने