उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में प्रदेश सरकार द्वारा मिले 100 दिनों को पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया! इस बीच अपराधियों और भू माफियाओं पर पुलिस ने चाबुक चलाया! जो गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध थे उन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 अपराधियों की 13 करोड़ की संपत्ति कुर्क कि जिसमें दिवंगत पूर्व राज मंत्री के बेटे रजोल भी शामिल है! दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि अपराधी कोई भी कानून सभी के लिए एक है! किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा जो भी शेष रह गए हैं उनकी संपत्ति का ब्यौरा जुटाया जाता है!
8 दिसंबर 2021 को राजोल सिंह ने एक कॉलोनी निवासी दलित युवती का अपहरण और दुष्कर्म कर पिता के , दिव्यानद आश्रम में हत्या के बाद शव दफना दिया था, इस मामले में पुलिस ने राजोल सहित छह लोगों को जेल भेजा था! 1 मई को सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी! प्रशासन और पुलिस ने छल कपट से अर्जित की गई राजोल की संपत्ति कुर्क की! अभी अन्य संपत्तियों का भी ब्यौरा जुटाया जा रहा है!
गंगा घाट और आसपास के कटारी क्षेत्र के सरकारी और गरीबों की जमीनों को धोखाधड़ी से हड़प करने में भू मफिया बीरबल गुजराती, शराब कांड में चर्चा में आए पूर्व चेयरमैन अनिल अवस्थी, सतपाल लोथ, संतोष बाथम, अमरेश यादव और जियालाल की भी संपत्ति कुर्क की!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link