स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में ठनी

 


स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद आमने सामने! जब तबादलों को लेकर सवाल उठे तो डिप्टी सीएम ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तबादलों के कारण स्पष्ट करते हुए पूरा विवरण मांग लिया! चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि तबादले नियमानुसार हुए हैं और डिप्टी सीएम के अनुमोदन पर किए गए हैं! 



जल्द ही शिक्षा स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों से लेकर कर्मचारियों तक के तबादले किए गए हैं इन तबादलों पर कर्मचारी संगठनों ने कई सवाल खड़े किए तो डिप्टी सीएम ने पत्र लिखकर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से सूची समेत पूरा विवरण तलब किया है! 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उप मुख्यमंत्री के पत्र का जवाब तैयार किया जा रहा है! डॉक्टरों का स्थानांतरण उपमुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद किया गया है! स्थानांतरण नियमावली का पूरी तरह से पालन किया गया है! 

उधर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंक ईश्वर शरण सिंह ने भी महानिदेशक से स्थानांतरण की जानकारी मांगी है उन्होंने  नर्सिंग संवर्ग समूह 'ग' एक्सरे टेक्नीशियन, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंटल संवर्ग, प्रयोगशाला सहायक, फार्मासिस्ट के संबंधित जिलों में कार्य करने का ब्यौरा भी तलब किया! यह भी पूछा है कि वह संबंधित जिलों में किस पटल अथवा अस्पताल में कार्यरत रहेंगे! 

उधर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ ने सोमवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ लिल्ली सिंह से मुलाकात कर कार्यभार ग्रहण करने की बधाई दी! साथ ही उन्हें स्थानांतरण नीति की अनदेखी सहित कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में कहा गया है कि बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ कौशांबी, प्रयागराज, गाजियाबाद आदि जिलों की सीएमओ ने नरसिंह सहित अन्य संवर्ग के स्थानांतरण में नीति की अनदेखी की है! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने