मां के साथ अबोध बच्चे भी गए जैन

 


लखनऊ के ठाकुरगंज और बिहार थाना पुलिस पर हमले की घटना में पकड़े गए मुख्य आरोपी समेत नामजद परिवार के 6 लोगों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया! जहां से जेल भेजा गया है ! अन्य की पुलिस तलाश कर रही हैं! शुक्रवार को पुलिस ने दबिश देकर आरोपी देवेंद्र वर्मा उसकी पत्नी रेनू, सीता पत्नी रमेश और गोमती पत्नी दिलीप वर्मा को गिरफ्तार किया था! रात में , फिर से पुलिस गांव में दबिश देकर नाम दिलीप वर्मा, रमेश और योगेश को भी गिरफ्तार कर लिया! नामजद आरोपियों में मुख्य आरोपी देवेंद्र वर्मा की पत्नी के साथ उसके 8 माह की बेटी और रमेश की पत्नी सीता के साथ डेढ़ वर्ष का बेटा भी जेल गया है! जेल जाना के लिए पुलिस जीप में बैठते समय दोनों महिलाएं गोद में बच्चों को लेकर सिसकते हुए दिखाई दी! गिरफ्तार सभी आरोपी से एक ही परिवार हैं! 

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के पाटन में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले खरगवन खेड़ा निवासी आरोपी देवेंद्र देवेंद्र को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची पुलिस पर स्वजल और गांव वालों ने मिलकर हमला बोल दिया जिसमें जो थानों के दरोगा घायल हो गए कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई और भागकर अपनी जान बचाई! 

पुलिस ने मामले में दिलीप वर्मा रमेश वर्मा योगेश, पती, रेनू गोता, गोमती, आरती वर्मा सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा, लोक सेवक को चोट पहुंचाने समित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया! 

बिना सुरक्षा उपकरण के पुलिस आरोपी के घर , दबिश देने पहुंच गई ! अचानक लाठी-डंडों और सरिया चलने से पुलिसकर्मी जान बचाकर सुरक्षित स्थान की ओर भाग पड़े! अंधेरा होने से उनकी जान तो बच गई! उधर जब तक थाना से फोर्स पहुंचा! परिवारी जन व हमले में शामिल लोग आरोपित को लेकर गांव से निकल गए! 

लखनऊ के ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने 2016 में बिहार क्षेत्र के खरगवन खेड़ा गांव निवासी देवेंद्र वर्मा उर्फ देव पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी और जालसाजी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था! आरोपी को पकड़ने का लगातार प्रयास चल रहा था! ठाकुरगंज के दरोगा संजय गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार रात पुलिस टीम बिहार थाना पहुंची और वहां की पुलिस के साथ देर रात खरगोन खेड़ा में दबिश देकर आरोपी देवेंद्र को  हिरासत में ले लिया ! आरोपित को छुड़ाने के लिए आक्रोशित परिवार के लोगों ने लगभग 24 ग्रामीणों के साथ पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया! इस बीच कई पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी है! आरोपी देवेंद्र वर्मा को , छुड़ा लिया! मारपीट में ठाकुरगंज लखनऊ के दरोगा संजय गुप्ता और थाना बिहार के दरोगा भास्कर देव तिवारी घायल हो गए! एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएं! 

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने