इयर फोन लगाकर युवक, रेलवे ट्रैक पार करते समय नहीं सुना ट्रेन का हारन, चपेट में आने से दोनों पैर कटे

  


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बीघापुर में तिलक नगर निवासी (25) अमन चौधरी पुत्र राकेश मुंबई से अपने घर आया था! गुरुवार को सुबह ऊंचाहार एक्सप्रेस से बीघापुर स्टेशन पहुंचा था जहां से वह रेलवे ट्रैक के किनारे से पैदल ही अपने  ननिहाल ससान गांव जा रहा था तभी मर्दन पुर गांव के पास वहां से गुजर रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने हारन दिया लेकिन वह उसे नहीं सुन सका क्योंकि अमन चौधरी अपने काम में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था! जिससे ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके दोनों पैर कट गए! गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से कानपुर के एल एल आर अस्पताल रेफर कर दिया गया! प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और उसे पीएचसी बीघापुर भेजा! जहां उसे गंभीर देख कर डॉ पंकज पांडे ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया! जहां हालत में सुधार न होने से उसे कानपुर के एलएलआर अस्पताल भेज दिया गया! 




Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने