समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। भाजपा राज में प्रदेश का किसान महंगाई और कर्ज के दुष्चक्र में फंस कर आत्महत्या करने पर विवश है।
भाजपा सरकार की गलत और शोषणकारी नीतियों ने किसानों और नौजवानों को बर्बाद कर दिया है। एक तरफ सत्ताधारी जीप से किसानों की कुचल कर हत्या की जा रही हैं तो दूसरी तरफ भाजपा की सत्ता का भ्रष्टतंत्र किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है।
झांसी में खेत की नाप के लिए लेखपाल और कानूनगो द्वारा रिश्वत मांगने से दुखी होकर किसान द्वारा आत्महत्या की घटना हृदयविदारक और शर्मनाक हैं। इस मामले में दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए।
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link