चोरी की भैंस काटने की शिकायत पर सीओ ने स्लॉटर हाउस में मारा छापा, पीड़ित फिल्म लौटाई गई भैंसे

 


उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडाग्रो स्लॉटर हाउस मैं शनिवार को सीओ सिटी फोर्स के साथ पहुंचे और वहां मौजूद गार्ड अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर जांच की पता चला कि स्लॉटर हाउस, चोरी के भैसे काटने को लाई गई थी पीड़ित की शिकायत पर पुलिस के पहुंचने पर प्रबंधन ने पीड़ित की भैसे लौटते हुए संबंधित सप्लायर को ब्लैक लिस्ट कर दिया! 

इंडाग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड स्लॉटर हाउस, मैं कौशांबी निवासी स्टेशन पहुंचा और उसने वहां खड़ी एक डीसीएम में लदी चार भैसों में से दो को अपना बताया! जब तुम लोग की बात नहीं सुनी गई और भाई से डीसीएम से उतरवाकर अंदर पहुंचा दी गई तो उसने इसकी सूचना पीआरबी को दी! पीआरबी से सूचना मिलने पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार फोर्स के साथ वहां पहुंचे और गार्ड से जानकारी ली! प्रबंधन से बात कर पीड़ित को अंदर ले गए तो उसने अपनी भैंसों को पहचान लिया! इसके बाद प्रबंधन ने पीड़ित के भैंसभैंसों को लौटा दी! साथ ही संबंधित भैस सप्लायर फार्म को ब्लैक लिस्ट पर उसका भुगतान रोक दिया! सीओ ने बताया कि चोरी की भैस  काटे जाने की सूचना पर गए थे! कार्रवाई की गई है! 

स्लॉटर हाउस, के मैनेजर नीरज त्रिवेदी नेम ने बताया एक गलती सप्लायर फार्म की है जो वहां चोरी के भैंस लेकर आया था जानकारी होते उसकी भैंस को को लौटा कर सप्लायर शमरूल हसन को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और उसका भुगतान रोक दिया गया! 




Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने