उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के पुरवा तहसील क्षेत्र में घर से साइकिल से रे स्कूल जा रहे छात्र को ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई! आसानी लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और फिर पुलिस को सौंप दिया! छात्र की मौत से आक्रोशित परिवारी जनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया! तीन थानों की फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम और सीओ ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया! एक घंटे लगभग आवागमन बाधित रहा!
क्षेत्र के भगत खेड़ा गांव निवासी राजेंद्र का 10 वर्ष का अकेला बेटा राजू कस्बे के सिटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 1एक का छात्र था! शुक्रवार लगभग 7:30 बजे वह साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकला! ऋषि कुल विद्यालय के पास पुरवा की ओर से आ रहे ट्रक छात्र को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई! लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और चालक व क्लीनर से हाथापाई कर पुलिस को सौंप दिया!
छात्र राजू की मौत की जानकारी पाकर आक्रोशित परिवारी जनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुरवा सोहरामऊ मार्ग जाम कर हंगामा किया! एसडीएम अजीत जायसवाल, क्षेत्राधिकारी विक्रमाजीत पुरवा, मौरावां, और असोहा थाने की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और , परिवारी जनों को समझाने का प्रयास किया! परिवारी जनों ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक मालिक को मौके पर बुलाने की मांग की! सीओ ने कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए और फोन कर ट्रक मालिक से वार्ता कर उसे बुलाया! इसके बाद परिवारी जनों ने सड़क से हट गए!
इस दौरान लगभग एक घंटा आवागमन बाधित रहा! सड़क से भीड़ हटाने के बाद पुलिस ने आवागमन सामान्य कराया ! इकलौते बेटे की मौत से मां गीता बाबा देशराज और छोटी बहन जानवी और कोमल बेहाल हो गए! पकड़े गए चालक मुरादाबाद के काठ निवासी विकास ने पुलिस को बताया कि वह पुरवा से फतेहगंज लकड़ी ला देने जा रहा था! ट्रक मालिक बिजनौर जिले के धारपुर निवासी रजनीश बताए जाते हैं!सीओ बिक्रमाजीत सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है!

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link