अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्ण पटेल, विधायक पल्लवी पटेल समेत अन्य नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा की : अखिलेश यादव

 


    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल, विधायक श्रीमती पल्लवी पटेल समेत अन्य नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा की है।

श्री अखिलेश यादव ने अपना दल के संस्थापक डॉ0 सोने लाल पटेल की जयंती मनाने के लिए प्रषासन द्वारा अनुमति न देने को घोर अलोकतांत्रिक और तानाशाहीपूर्ण रवैया बताया।

    श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को प्रताड़ित कर रही है। भाजपा सरकार के इशारे पर प्रशासन ने डॉ0 सोने लाल पटेल की जयंती मनाने की अनुमति नहीं दिया। सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। सरकार का रवैया घोर निंदनीय है। 

    डॉ0 सोने लाल पटेल ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों और कमेरा समाज को न्याय और सम्मान दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। अब उन्हीं की बेटी विधायक श्रीमती पल्लवी पटेल समेत उनके परिजनों को जयंती समारोह मनाने से रोकना और अपमानित करना असंवैधानिक है। लोकतंत्र में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि एक बेटी और उसके समर्थक अपने पिता की जयंती नहीं मना पा रहे हैं।

         

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने