इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के पहले सत्र की जून में हुई परीक्षा का परिणाम आज जारी होगा! वहीं छात्रों की मांग पर दूसरे सत्र के लिए आवेदन की विंडो खोली जा रही है!
प्रदेश के 7 जिलों में खोले गए नरसिंह संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकरण 15 तक
उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में खोले गए नरसिंह संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में पढ़ाई शुरू करने की पूरी तैयारी है! यह 7 जिले इस प्रकार हैं प्रयागराज, गोरखपुर, कन्नौज, आगरा, झांसी जिम्स ग्रेटर नोएडा और लोहिया संस्थान लखनऊ में खुले इन नर्सिंग संस्थानों में बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश राज्य मेडिकल फैकल्टी की तरफ से 15 जुलाई तक पंजीकरण किया जाएगा! प्रवेश परीक्षा 24 जुलाई को कराई जाएगी! चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार के अनुसार इन संस्थानों में उच्च तकनीकी की लैब और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं!
पॉलीटेक्निक संस्थानों मैं प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा की वेबसाइट पर 2 से 4 जुलाई तक उत्तर विकल्पों पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे
उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा संपन्न हो गई अभ्यार्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा की वेबसाइट www.jeecup.admission.nic.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से 4 जुलाई तक उत्तर विकल्पों पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे! परिषद के कार्यकारी सचिव राम रतन ने कहा कि इन सब के लिए अभ्यर्थियों को ₹100 शुल्क जमा करना होगा! आपत्ति सही मिलने पर शुल्क वापस कर दिया जाएगा! उन्होंने कहा कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा! साथ ही शुक्रवार को 27 जून को एक सेंटर की स्थगित की गई प्रवेश परीक्षा को संपन्न कराया गया जिसमें पंजीकृत 1410 में से 852 ने परीक्षा दी!
डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कॉलेज आवंटन पर रोक के खिलाफ अपील मंजूर
इलाहाबाद हाईकोर्ट में डिग्री कॉलेजों ने असिस्टेंट प्रोफेसर (बीएड पद) पर उच्चतर शिक्षा चयन आयोग से चयनिततो के कॉलेज आवंटन पर एकल पीठ ने रोक के खिलाफ अपील मंजूर कर ली है! कोर्ट में नए सिरे से विचार कर आदेश देने के लिए एकल पीठ को पत्रावली लौटा दी है ! यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल व न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान की खंडपीठ ने राकेश यादव की विशेष अपील को स्वीकार करते हुए दिया है!

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link