उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए रेजिमेंट मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने सांसद दिनेश लाल निरहुआ को खून से पत्र लिखकर सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग की! भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ मैं लोकसभा उपचुनाव में किए गए वादे को याद दिलाते हुए इसे प्रधानमंत्री से मिलकर पूरा कराने की मांग की!
विकासखंड जैतिपुर के मॉडल गांव के रहने वाले बीएससी नर्सिंग के छात्र और संयुक्त रेजीमेंट मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक यादव लगभग 2 साल से अहीर रेजिमेंट बनाने के लिए मांग कर रहे हैं! इस बीच कई बार अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को पत्र भी भेज चुके हैं लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी! लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने वादा किया था कि हम प्रधानमंत्री से मिलकर अहीर रेजिमेंट बनवाने के लिए प्रयास करेंगे! उनके वादे को याद दिलाते हुए मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक यादव आजमगढ़ जाकर उनसे मुलाकात कर पत्र सौंपा! लगभग 1 माह बीतने के बाद भी उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया! इसलिए अभिषेक ने शुक्रवार को अपने खून से उन्हें पत्र लिखा है जिसमें कहा कि जो वादा किया था उसे जल्द पूरा कराएं! अभिषेक ने बताया कि रविवार को वह यह पत्र आजमगढ़ के सांसद को रजिस्ट्री करेंगे !
उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ कई बार प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि वह अपना वादा भूल चुके हैं! उन्होंने कहा यदि इस पत्र के बाद भी कोई प्रयास नहीं किए तो मोर्चा की ओर से फिर आदोलन किया जाएगा!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link