रविवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सफीपुर तहसील के सामने पशु चिकित्सालय परिसर में धरना दिया! जब कोई अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा तो आक्रोशित किसानों ने तहसील के सामने हरदोई मार्ग पर जाम लगा दिया! मौके पर पहुंचे तहसीलदार श्री कृष्ण ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेकर धरना समाप्त कराया! धरना प्रदर्शन के दौरान लगभग आधा घंटा हरदोई मार्ग पर आवागमन ठप रहा!
किसान यंत्र तहसील अध्यक्ष शरीफ के नेतृत्व में किसानों ने पशु चिकित्सालय परिसर में धरना शुरू किया! सफीपुर तहसील कार्यालय के सामने हरदोई उन्नाव मार्ग पर बैठकर जाम लगा दिया! भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गांवो में बिजली की निर्भरता कम हो उसके लिए सोलर एनर्जी को बढ़ावा देते हुए टाप सब्सिडी देकर किसानों को प्रोत्साहित करने, खाद बीज कीटनाशक के क्षेत्र में अन्य उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी सीधे किसानों को दी जाने, 7 राज्यों में किसानों को मुफ्त बिजली तर्ज पर शेष राज्यों में भी किसानों को मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाने, मवेशियों को पशु आश्रय स्थल में भेजे जाने के साथ विशेष नीति बनाकर उन्हें सुरक्षित रखने की मांग कर रहे थे!
इसके साथ ही एनजीटी के नियमों में किसानों के प्रति , ढील का रवैया अपनाते हुए कृषि यंत्रों और साधनों को समय सीमा में छूट प्रदान करने तथा एक रूप, पालिसी के आधार पर किसानों की भूमि अधिग्रहित करने की मांग उठाई गई!
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link