यूपी में भी कड़ाके की ठंड ने लोगों को घर में दुबकने के लिए किया मजबूर



 आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई है! 

मेघालय में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता से हिली धरती

शीतलहर को देखते हुए 2 से 10 जनवरी तक स्कूलों का टाइमिंग बदला गया

राजस्थान में पटरी से उतरी सूर्यनगरी एक्सप्रेस, इस रूट पर कई ट्रेनें डाइवर्ट तो कई रद्द


आगरा व आसपास बिगड़ा मौसम का मिजाज, आग के सहारे रहे लोग, अभी और बढ़ेगी ठंड, अलर्ट जारी नए साल की शुरुआत के साथ मौसम में भी परिवर्तन आ गया है। आगरा, मथुरा सहित मैनपुरी, कासगंज, फिरोजाबाद, एटा जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है। इसके चलते लोग घरों में कैद रहे। जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले। सड़कों पर एक तरह से सन्नाटा छाया रहा। बाजारों की रौनक फीकी रही।


नए साल के दूसरे दिन सोमवार को भी कोहरे के चलते कई ट्रेनें लेट हुईं! पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस, गंगा- सतलज एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां घंटों की देरी से चल रही हैं! 


राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे सोमवार तड़के जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आठ से 10 लोगों को चोट आई है. हादसे के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है! 


वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र के जक्खिनी चौकी अंतर्गत चंदापुर गांव में सोमवार सुबह वृद्ध  रामजीत भगत (60) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसके मुंह से खून निकल रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की जांच करने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। फोरेसिंक टीम भी जांच के लिए पहुंची।


उधर एक अन्य घटना में हापुड़ के मोदीनगर के आनंद विहार निवासी विकास शर्मा (38) ने गूगल पर हत्या के तरीके देखकर पत्नी सोनिया (35) की जान लेने की साजिश रची और प्रेमिका अमीषा दलाल के साथ मिलकर इसे अंजाम भी दे दिया। गूगल से मिली तरकीब को अपनाते हुए उसने पुलिस से झूठ बोला कि पत्नी की हत्या बाइक सवार चार बदमाशों ने लूटपाट के लिए की है।


मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र के शंभूनगर स्थित कोठी नंबर 171 में ऑटोमोबाइल्स कंपनी के मालिक आलोक बंसल पत्नी, मां और बेटे के साथ रहते हैं। उनके घर में नेपाल के जिला कैलाली के गांव चाऊमाला निवासी (38) चंदर पुत्र देव बहादुर पांच साल से पत्नी राधा और चार वर्षीय बेटी अंजलि के साथ रहते था। चंदर खाना बनाने का काम करता था और उसकी पत्नी साफ-सफाई का काम करती थी। नौकर दंपती कोठी की तीसरी मंजिल पर नौकर के लिए बने कमरे में रहते थे। शनिवार की देर रात फाइनेंस कंपनी के मालिक की कोठी में नौकर दंपती की चार साल की बेटी समेत दम घुटने से मौत हो गई। दंपती ने कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में कोयले जला रखे थे। रविवार शाम चार बजे तक भी दंपती के कमरे से बाहर नहीं आने पर कोठी के मालिक ने दरवाजा तोड़कर देखा, जहां दंपती बेड पर मृत मिले। बच्ची की सांसें चल रही थीं। उसे केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्ची ने भी दम तोड़ दिया।


केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को अचानक देश में नोटबंदी लागू कर दी थी! इसके तहत 1000 और 500 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था! नोटबंदी के फैसले के खिलाफ 58 याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आना है! 


लखनऊ में कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूल सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक ही खुलेंगे! शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की टाइमिंग बदलने का आदेश जारी किया! 


उधर एक अन्य मामले में जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकी हमले में चार लोगों की मौत हुई है। रविवार (एक जनवरी, 2023) की शाम हुए इस अटैक में नौ अन्य लोग घायल हो गए। जम्मू जोन के अपर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में बताया कि राजौरी कस्बे से करीब आठ किलोमीटर दूर अपर डांगरी गांव में दो ‘सशस्त्र लोगों’ ने गांव वालों पर गोलियां चला दी थीं।


एक अन्य बड़ी घटना देश की राजधानी दिल्ली के कंझावाला इलाके में हुए सड़क हादसे में कार के पहिए में फंस कर कई किलोमीटर घसीटे जाने के बाद 20 साल की लड़की की जान चली गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि उसके चलते उसकी पीठ की हड्डी टूट गई और पसलियां तक बाहर निकल आईं। लड़की के कपड़े भी पूरी तरह फट गए थे और सिर से लेकर हाथ और पैर पर उसे चोटें आई थीं।

Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने