बुधवार को देर रात एक कार चालक ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (DCW chief Swati Maliwal ) को 15 मीटर तक घसीटा और उनके साथ छेड़खानी भी की! स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ ऐसी घटना हुई है, इसका मतलब है कि कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है! ईश्वर ने उन्हें बचाया, वरना उनके साथ भी ‘अंजलि’ की तरह घटना हो सकती थी! कार से कई किमी तक घसीटे जाने के कारण दिल्ली की अंजलि की मौत हो गई थी! इस बारे में उन्होंने खुद समाचार एजेंसी एएनआई को विस्तार से जानकारी दी है!
दिल्ली जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि माननीय रहते हैं वहां आधी आबादी सुरक्षित नहीं है! बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, भयमुक्त का नारा देते हैं और सुशासन की बात करते नहीं थकते! केंद्रीय गृहमत्री तो यहां तक कह चुके हैं कि अब महिलाएं रात में गहने लादकर घूम सकती हैं!
लाल बहादुर शास्त्री जिस समय रेल मंत्री थे और रेल हादसे के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था! द्वापर में ब्राह्मण पुत्र की रक्षा करने के लिए अर्जुन ने वचन दिया था! ब्राह्मण पुत्र की रक्षा नहीं कर पाए तो अग्नि समाधि लेने जा रहे थे! लेकिन आज जिम्मेदार नैतिक जिम्मेदारी लेने को तैयार ही नहीं है! अपने लचर सुशासन के दोष का ठीकरा किसी दूसरे पर फोड़ने के फिराक में रहते हैं! नेशनल क्राइम ब्यूरो के अनुसार अपराधों में कमी नहीं आ रही है! उन्नाव कांड हो या फिर हाथरस कांड हो या फिर लखीमपुर की घटना हो! इसके बाद भी बीजेपी के नेता यह कहते नहीं थकते की अब सुशासन का राज है और अपराधी जेल में हैं! दूसरी तरफ लखनऊ के ठाकुरगंज थाना अंतर्गत छेड़छाड़ मामले की शिकायत 1090 पर की गई लेकिन ठाकुरगंज पुलिस ने आज तक मुकदमा नहीं दर्ज किया उल्टे पीड़िता और उसके परिवार के बुजुर्गों और बच्चों पर मुकदमा करा दिया गया यह है सुशासन! यहां तक कि प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि हम तो बच के निकल आए इसके साथ ही कई माननीय भी अपनी जान का खतरा बता चुके हैं! अब यह कहा जाए कि भयमुक्त, अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त का नारा कहा तक सही है और क्या यही सुशासन है ?जहां महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदार महिला आयोग की अध्यक्ष पर है वही सुरक्षित नहीं हैं तो आम महिलाओं की सुरक्षा की बात करना बेईमानी है!
उधर गुरुवार को जंतर मंतर पर दूसरे दिन बजरंग पुनिया, साक्षा मलिक, विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवान धरना दे रहे हैं। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं। वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं! बुधवार को पहलवानों के आरोप पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खेल मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था। नोटिस में स्वाति मालीवाल ने कहा कि महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कोच के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link