KCR का मिशन लाल किला!

 



KCR का मिशन लाल किला! तेलंगाना राष्ट्र समिति से पार्टी का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने के बाद यह केसीआर का पहला बड़ा शक्ति प्रदर्शन है! साउथ से दिल्ली कूच की तैयारी पूरी हो चुकी है। तेलंगाना के खम्मम में आज आयोजित बड़ी रैली में राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है। केसीआर की रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सीनियर लीडर डी राजा शामिल होने पहुंचे हैं। आज की रैली के जरिए विपक्षी दलों को अपनी ताकत का अहसास कराना चाहते हैं। अपने तेलंगाना मॉडल का प्रदर्शन करना चाहते हैं और फिर इसी के दम पर 2024 के प्लान को अमलीजामा पहनाएंगे। पार्टी को उम्मीद है कि इसमें करीब 5 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी। खम्मम में जुट रहे नेता भारत जोड़ो यात्रा में नहीं थे शामिल। KCR कर सकते हैं अपने नेशनल गेमप्लान का खुलासा कर सकते हैं!   केसीआर अभी तक कांग्रेस और बीजेपी, दोनों दलों से दूरी बनाए हुए है। उधर नीतीश का फार्मूला-2024, जातिगत जनगणना, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 2024 में क्या गुल खिलाएगी यह तो समय ही बताएगा, इतना ही नहीं प्रियंका गांधी और वरुण गांधी दोनों भाई बहनों का प्यार और बसपा सुप्रीमो मायावती का ईवीएम को लेकर सवाल नया करके ही दिख लाएगा! महंगाई, बेरोजगारी,  जातिगत जनगणना और विपक्षी एकता को देखते हुए बीजेपी ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 2024 तक बढ़ा दिया है! उधर वरुण गांधी को लेकर राहुल गांधी का कहना है कि गले लगा सकता हूं, गर्दन कटा सकता हूं लेकिन उनकी विचारधारा को नहीं अपना सकता!



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे तथा इस दौरान दोनों राज्यों में करीब 49,600 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री कर्नाटक में सिंचाई, पेयजल और राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित 10,800 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि बीजेपी के नेता मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयान ना दें और प्रोफेशनल मुस्लिमों तक अपनी बात ठीक से पहुंचाए। पीएम ने ये भी कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पसमांदा मुस्लिमों के बीच पहुंचे।


नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर समस्या को लेकर कहा है कि ये तब तक खत्म नहीं होगी जब तक हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करते. वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है.


ऋषि -कृषि सम्मेलन में संतों ने गौ रक्षा मंत्रालय बनाने का मुद्दा उठाया। कहा कि गौ आधारित खेती से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है। इसके लिए केंद्र -प्रदेश में मंत्रालय और जिला स्तर पर आयोग का गठन कर गो आधारित कृषि की ठोस कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि काशी सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्र नंद सरस्वती ने कृषि को लेकर नए प्रयोगों की जरूरत पर बल दिया।


भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम कीवियों के खिलाफ पिछले 4 साल से वनडे में मिल रही लगातार हार से पीछा छुड़ाना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ जीत अभियान कायम रखने की कोशिश करेगा। 


Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने