गुरुवार को त्रिपुरा में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर राम मंदिर का मामला उलझाने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगले साल जनवरी माह तक अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा! जब से देश आजाद हुआ है तब से कांग्रेस नेता राम मंदिर के मामले को विभिन्न अदालतों में उलझा रहे हैं! कहां की सुन लीजिए राहुल बाबा 1 जनवरी 2024 को विशाल राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा! कांग्रेस और माकपा ने काफी समय तक राम मंदिर मुद्दे को अदालत के अधिकार क्षेत्र पर छोड़े रखा, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसकी आधारशिला रखी!
एक वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि राम मंदिर का ताला कांग्रेस के समय खुला था और शिलान्यास भी कांग्रेस की सरकार में हुआ था इसके बाद भी जनता में कोई भेदभाव और अलगाववाद की भावना नहीं थी! और न ही दंगे हुए थे लेकिन बीजेपी ने रथ यात्रा करके भगवान राम को 14 साल वनवास दिया जिसके कारण राम को त्रिपाल में रहना पड़ा! बीजेपी वाले बार-बार जले पर नमक छिड़कने हैं! बीजेपी वाले मंदिर बनवा करके भगवान राम पर एहसान कर दिया है! हमारे सनातन परंपरा रही है कि एहसान करने के बाद कहते नहीं है!

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link