सरकार लाख दावे करे लेकिन अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार अपराधों में कमी नहीं आ रही है! जब नोटबंदी की गई थी तो कहा गया था कि जाली नोटों का चलन बंद हो जाएगा आतंकवाद पर रोक लगेगी, अपराधों में कमी आएगी लेकिन जाली नोट छापने का कारोबार फल फूल रहा है! फिरोजाबाद और अंबेडकर नगर से जाली नोट छापने के मामले में 10 आरोपित गिरफ्तार किए गए! फिरोजाबाद और अंबेडकर नगर से गिरफ्तार आरोपियों से 3-3 लाख रुपये बरामद किए गए!
फिरोजाबाद थाना पुलिस और एसओजी टीम ने आगरा के बाह कस्बे से जाली नोट छापने की मशीन बरामद करने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को फिरोजाबाद से करेंसी छापने एवं बाजार में चलाने वाले गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है! इनके पास से 2.97 लाख से अधिक के जाली करेंसी, नोट छापने के उपकरण बरामद किए हैं! उधर अंबेडकरनगर में सम्मनपुर पुलिस ने जाली नोटों के कारोबार में लिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 3 लाख 61 हजार के जाली नोट बरामद किए गए हैं! न्यायालय के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया है! एसएसपी ने कहा कि उनका नेटवर्क दिल्ली मैनपुरी एटा इटावा और आगरा तक फैला हुआ है! आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की जाएगी!
फिरोजाबाद में मंगलवार को नकली नोट छापने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अनुसार मुखबिर की सूचना पर नकली करेंसी छापने वाले इस गैंग को पकड़ा गया है! इस गैंग को बेनकाब करने में शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी की टीम को लगाया गया था! पुलिस की टीमों ने मैनपुरी चौराहा से इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है! जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें से एक का नाम तेजेंद्र उर्फ काका है, जो दिल्ली का रहने वाला है और 25 हजार का इनामी भी था! टीम ने इस गैंग में शामिल 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है! पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख 97 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं! इसके साथ ही नोटों को छापने में प्रयुक्त होने वाली मशीनें भी बरामद की गई है! पुलिस ने दावा किया कि ये गिरोह नकली नोट छापता था! हाल ही में होने वाले निकाय चुनाव और होली के त्योहार में इन नकली नोटों को खपाने की योजना थी!

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link