मंगलवार को हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की

 


कांग्रेस ने 7 सितंबर को राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी जो 30 जनवरी को कश्मीर पहुंचने के बाद पूरी होगी। भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर यात्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की ओर चल पड़ी।भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च और मस्जिद सबको एक समान देखते नजर आए! 

भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी पदयात्रा करती हुई नजर आएंगे तो किसान राकेश टिकैत भी शिरकत करेंगे! राहुल गांधी तीन दिनों में यूपी के जाटलैंड में कांग्रेस के समीकरण साधते हुए नजर आएंगे! 

भारत जोड़ो यात्रा के लिए राम जन्म भूमि  के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने समर्थन किया है। अयोध्या कांग्रेस के एस के गौतम ने बताया कि सत्येंद्र दास ने पत्र में लिखा है कि वो कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना चाहते थे लेकिन अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से इसमें हिस्सा नहीं ले सके।

शुरुआत से ही भारत जोड़ो यात्रा को धूमिल करने के लिए बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी पर कई तरह के आरोप लगाए! 

उमा भारती सोमवार को मध्य प्रदेश के बैतूल में भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि जोड़ना है तो पीओके को जोड़िए और अपनी यात्रा को वहां तक ले जाइए! उमा भारती ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को पीओके तक जोड़कर वापस आइये! नहीं तो वहीं रुक जाइए! 


विंध्याचल धाम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा मोदी जी की क्षमता और उनके प्रभाव का असर है! अब कांग्रेस का विवेक जागा है! भारत को तोड़ने वाले और बांटने वाले भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं! 

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अर्जुन मुंडा  ने "भारत जोड़ो यात्रा" को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि पार्टी देश को मजबूत करने की आड़ में राजनीतिक लाभ कमाना चाहती है।

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी के उक्त वरिष्ठ नेता कहते हैं कि राहुल गांधी ने जिस तरीके से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं, उससे दबी जुबान से ही सही लेकिन भाजपा के कई नेता प्रशंसा भी कर रहे हैं...कांग्रेस के नेताओं ने तो भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के नेताओं से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की अपील कर डाली। यही नहीं, भारत जोड़ो यात्रा में उत्तर प्रदेश के तमाम बड़े विपक्षी दलों को यात्रा में शामिल होने के लिए भी न्योता भेजा गया है। समाजवादी पार्टी से लेकर बहुजन समाज पार्टी और सुभाषपा से लेकर राष्ट्रीय लोक दल समेत सीपीआई के नेताओं से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। कांग्रेस की ओर से की गई अपील से उत्तर प्रदेश के सियासी हलकों में हलचल मच गई है।
भारत जोड़ो यात्रा के लिए बीजेपी नेता दिनेश शर्मा को भी न्योता भेजा गया है. वे क्योंकि लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं, इसी वजह से कांग्रेस की तरफ से उन्हें निमंत्रण भेजा गया है. अब दिनेश शर्मा यात्रा में शामिल होते हैं या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं! 


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को कहा कि ‘हमारी भावना भारत जोड़ो यात्रा के साथ है, लेकिन सवाल ये है कि बीजेपी को कौन हटाएगा? बीजेपी कैसे हटेगी.’

दिल्ली कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि जो परिवार को छोड़कर बैठे परिवार की बात न ही करें तो बेहतर होगा। 

राहुल गांधी बीजेपी कार्यालय की छत पर खड़े कार्यकर्ताओं से कहते हैं, "आ जाओ नमस्ते कर लो..." इसके बाद राहुल गांधी ने जोर से चिल्लाते हुए 'जय सियाराम' का नारा लगाया.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 26 जनवरी को देश की अलग-अलग जगहों पर किसान आंदोलन करेंगे. इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी दरअसल,हरियाणा के करनाल में किसानों की बैठक हुई, जिसमें देशभर के किसान नेता शामिल हुए! इस दौरान कहा गया कि सरकार उन लोगों को परेशान कर रही है, जिन्होंने किसान आंदोलन में सहयोग किया था!




Post a Comment

please do not comment spam and link

और नया पुराने