संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को अपनी आईएसआईएल (दाएश) और अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया। यह सूची पिछले साल चीन द्वारा लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की भारत की कोशिश के बाद आई है। जून 2022 में भारत ने प्रतिबंध समिति के तहत आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव को अवरुद्ध करने के बाद चीन की आलोचना की थी। इस समिति को यूएनएससी 1267 समिति के रूप में भी जाना जाता है।
प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत सोमवार को शहर के आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि परीक्षा जीवन का एक भाग है। इसका तनाव न लें बल्कि खराब परिणाम से भी अच्छी तैयारी की सीख लेनी चाहिए।
मंगलवार की सुबह मौसम तो साफ रहा और धूप भी निकली लेकिन नम हवा चलने से ठंड से राहत नहीं मिली। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे के अनुसार एक बार फिर पहाड़ों पर बर्फबारी होने लगी है इसी का असर है कि गलन बढ़ी है। कानपुर में बर्फीली हवाओं की वजह से सोमवार को न्यूनतम तापमान एक झटके में 5.7 डिग्री लुढ़ककर 2.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। 16 जनवरी के दिन इतना कम तापमान 21 वर्ष बाद रिकॉर्ड किया गया है।
दिल्ली की जनता तानाशाही सहन नहीं करेगी। दिल्ली लोकतंत्र से चलेगी।LG साहिब को संविधान और SC के आदेश मानने ही पड़ेंगे।
आईपीएस नवनीत सिकेरा के अनुसार काम ही भक्ति है, काम ही समर्पण है। अगर आप इसे लेकर उत्साहित नहीं हैं, तो आप गलत काम में हैं। जय हिन्द
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से तेल की कीमतों को लेकर कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 7 महीने में 32% तक गिरावट आई है, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं।अगर सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से ही कीमतों का निर्धारण करती तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें ₹18/ली. तक कम हो जाती।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि कर्नाटक के हुबली में आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव - 2023 में लोक गीत श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान व प्रतिभाशाली युवा साथियों ने हमारी लोक संस्कृति का राष्ट्रीय पटल पर मानवर्धन किया है।
पशुओं के हमले में लगातार यूपी वासियों की जानें जा रही हैं। संभल में खेत से चारा लेने गई 35 वर्षीय महिला की सांड़ के हमले में मृत्यु हो गई! सपा से पूर्व एमएलसी सुनील साजन ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवज़ा दे सरकार ।
समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना की मांग कर रही है। भाजपा सरकार पिछड़ों-दलितों का आरक्षण मारते हुए राजनीतिक भागीदारी खत्म करने पर तुली है। भाजपा की संवैधानिक आरक्षण खत्म करने की साजिश के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।
ऑक्सफैम द्वारा जारी कि गई रिपोर्ट के मुताबिक़- 21 अरबपति, देश के 70 करोड़ लोगों से अधिक धन रखते हैं। भारत के 1% अमीरों के पास देश की संपत्ति का 40% से अधिक हिस्सा हैं, जबकि नीचे की 50% जनता के पास केवल 3% संपत्ति हैं। क्या यही हैं सबका साथ सबका विकास ?
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने ट्वीट में लिखा की 'बेहतर स्वास्थ्य सुविधा #भाजपा सरकार का संकल्प' जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य का रखा जा रहा खास ध्यान । प्रदेश के हर जनपद में मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ विंग (एमसीएच) की संख्या बढ़ाई जाएगी। 100-100 बेड के 35 नए एमसीएच विंग भी शुरू होंगे।
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण के ट्विटर हैंडल से कहा गया है तेलंगाना के निज़ामबाद जिले में आज SC/ST कर्मचारियों के सम्मेलन में सम्मलित होकर उनकी समस्याएं सुनी और निजीकरण के खिलाफ़ व बैकलॉग पूरा कराने के लिये एक बड़े आंदोलन कि रूप-रेखा तैयार कि गई। बहुजन समाज को मज़बूत करने के लिए तेलंगाना में संगठन का विस्तार किया जाएगा!
बदायूं के बिसौली कस्बा निवासी विपनेश मिश्रा के मुताबिक, उसके खेत दबतोरी रोड पर गांव हथौड़ा में हैं। उसके खेत के बराबर में शरद गुप्ता, अनिल गुप्ता और शशिकांत गुप्ता तीनों भाइयों का कोल्ड स्टोर है। आठ जनवरी की रात उनके कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था। यह रिसाव रातभर चलता रहा। मामले में खेत मालिक ने कोल्ड स्टोर मालिक तीन भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गैस रिसाव होने से कई किसानों की आलू की फसल चौपट हो गई थी। किसानों ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन उनकी ओर से केवल नोटिस जारी किया गया। अब किसान ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
लखीमपुर खीरी जिले में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सभी सरकारी अस्पतालों में फैमिली प्लानिंग बॉक्स लगवाने जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्रों पर कंडोम बॉक्स हटाकर फैमिली प्लानिंग बॉक्स लगाए जाएंगे। इसमें कंडोम, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट के साथ इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोली उपलब्ध रहेंगी। सीएमओ ने बताया कि गर्भ निरोधक गोली का सेवन 72 घंटे के अंदर करना होगा। इससे गर्भ नहीं ठहरेगा।
उत्तर बिहार के जनपद शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिलों में आतंक के पर्याय बने प्रतिबन्धित संगठन आजाद हिन्द फौज का स्वंयभू सरगना 50 हजार का इनामी शातिर अपराधी नीतेश सिंह उर्फ महाराज को एसटीएफ लखनऊ ने उसे लखनऊ के अवध बस स्टैंड विभूतिखंड गोमतीनगर से गिरफ्तार किया। अपराधी कई दिनों तक विंध्याचल के अष्टभुजा पहाड़ी पर स्थित सीताकुंड मंदिर के पास वेश बदलकर साथियों के साथ रहा था। एसटीएफ ने सीताकुंड आकर पड़ताल की।
एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link