पंजाब के सीएम भगवंत मान के चंडीगढ़ (Chandigarh) स्थित आवास के पास बने हेलीपैड से कुछ दूरी पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया! आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और इलाके को सील कर दिया गया है! सबसे बड़ी बात यह है कि यह इलाका हाई सिक्योरिटी वाला है! मालूम हो कि बम जिस जगह मिला वहां से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का आवास भी नजदीक है। बता दें कि चुनाव के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूरी बीजेपी ने भयमुक्त, अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त के नारे का जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया था जिसका आम जनमानस ने विश्वास किया और बीजेपी को प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के लिए वोट किया! ईडी के छापे में जिस तरह नोटों का जखीरा मिलता है और उनको ले जाने के लिए ट्रक तक मंगाने पड़ते हैं, ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं! ऊधर महिलाओं पर जिस तरह से दरिंदगी की खबरें आती हैं उससे आम जनमानस अपने आप को ठगा और भय के साए में जीने को मज़बूर है! उधर चीन और पाकिस्तान की नापाक हरकतें भी आम आदमी को झकझोर देती है! दूसरी तरफ महंगाई और भ्रष्टाचार से आम आदमी की कमर को तोड़ कर रख दिया है! युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है! किसान आवारा पशुओं और खाद बीज के साथ ही सिंचाई और ऊपज को एमएसपी ( न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर कम ही किसान बेंच पाते हैं! अधिकांश किसान अपनी फसल को औने पौने दामों पर बिचौलियों के हाथ बेचने के लिए मजबूर हैं और किसान कर्ज के तले दबता चला जा रहा है! इन परिस्थितियों में राज्य और केंद्र सरकार को कठोर कदम उठाने की जरूरत है जिसस आम जनमानस भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त होकर जीवन यापन कर सके!

एक टिप्पणी भेजें
please do not comment spam and link